मोतिहारी : अंधविश्वास में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. घटना मुफस्सिल थाना के चंद्रहिया व तुरकौलिया के रघुनाथपुर भलुआ गांव की है. घायल दोनों महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रहिया की पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि काली मंदिर के पास उसका मकान है. दरवाजे पर बैठी थी.
Advertisement
डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को पीटा
मोतिहारी : अंधविश्वास में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. घटना मुफस्सिल थाना के चंद्रहिया व तुरकौलिया के रघुनाथपुर भलुआ गांव की है. घायल दोनों महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रहिया की पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है […]
इस दौरान छोटन साह, अवध साह, लक्ष्मी देवी, अशोक साह, नारद साह, पप्पू साह, हरिशचंद्र साह व रामायण साह दरवाजे पर पहंुच डायन का आरोप लगा कहने लगे कि जिसके दरवाजे से गुजरती है, उसके परिवार का बच्चा बीमार पड़ जाता है. इसको जान से मार देना है. विरोध करने पर मारपीट कर अधमरू कर दिया. जान मारने की धमकी देते हुए सभी चले गये. घटना की सूचना पर पति पहंुचे, उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
वहीं तुरकौलिया के रघुनाथपुर भलुआ की महिला ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि उसका लड़का अमित कुमार पड़ोसी चुम्मन सहनी के दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान सोनेलाल सहनी का पुत्र नितेश सहनी व करण सहनी कहने लगे कि तुम्हारी मां डायन है. अमित ने विरोध किया तो दोनों ने मिल उसको पीटा. वह रोते हुए घर आकर घटना की जानकारी दी. शिकायत करने सोनेलाल के घर गयी तो उसके परिवार वाले मारने दौड़े.
भाग कर घर चली आयी. कुछ देर बाद सोनेलाल सहनी, भुट्टी सहनी, रामबाबू सहनी व धर्मेंद्र सहनी हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस मां-बेटे को बेरहमी से पीट घायल कर दिया. गले से चेन व लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.
मुफस्सिल व तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है घटना
एक पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराया केस
दूसरी महिला ने पुलिस कैंप में दिया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement