9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए कृषि यंत्र व्यवसायी पर फायरिंग

मधुबन, मोतिहारीः दशमेश गोल्ड मैकेनिकल वर्क्‍स के मालिक विनोद कुमार जायसवाल पर रंगदारी के लिए मंगलवार की सुबह अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. दो बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों ने श्री जायसवाल को निशाना बना कर अंधाधुंध तीन गोली दागी. इसमें वह बाल-बाल बच गये. वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते अपराधी तेतरिया […]

मधुबन, मोतिहारीः दशमेश गोल्ड मैकेनिकल वर्क्‍स के मालिक विनोद कुमार जायसवाल पर रंगदारी के लिए मंगलवार की सुबह अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. दो बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों ने श्री जायसवाल को निशाना बना कर अंधाधुंध तीन गोली दागी. इसमें वह बाल-बाल बच गये.

वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते अपराधी तेतरिया की तरफ भाग निकले. घटना सुबह आठ बजे की है. श्री जायसवाल रोज की भांति मधुबन स्थित अपने आदर्श मशीनरी फार्म के बाहर टहल रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उन्हें टारगेट कर फायरिंग कर भाग निकले. महज संयोग था, तीनों गोली उनके आसपास से निकल गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों का पीछा किया, तब तक पुलिस की पहुंच से अपराधी काफी दूर निकले चुके थे. इस घटना के बाद व्यवसायियों ने मधुबन बाजार को बंद कर मलंग चौक, गांधी आश्रम चौक व दशमेश गोल्ड फार्म के बाहर सड़क पर टायर जला कर यातायात अवरुद्ध कर दिया.

आक्रोशित व्यवसायियों ने सुरक्षा प्रदान करने, अपराध पर नकेल कसने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया.पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार व विधायक शिवजी राय ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

श्री जायसवाल ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. डीएसपी विजय कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी से जुड़ा लग रहा है. एक महीना पहले श्री जायसवाल के छोटे भाई व फार्म के प्रोपराइटर मुन्ना जायसवाल से रोशन सिंह ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रोशन के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का सदस्य है. डीएसपी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी चल रही है. दशमेश गोल्ड वर्क्‍स उत्तर बिहार में कृषि यंत्र के निर्माण व बिक्री के लिए मशहूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें