महिला से की छेड़खानी व शरीर से खींचा दुपट्टा
Advertisement
छेड़खानी का विरोध किया तो घर में घुस कर पीटा
महिला से की छेड़खानी व शरीर से खींचा दुपट्टा विरोध करने पर महिला व उसके पति की पिटाई बंजरिया के सिंघिया हिवन गांव की है घटना घायल दंपती का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज मोतिहारी : बंजरिया की एक महिला को छेड़खानी का विरोध करना काफी महंगा पड़ा. मनचलों ने घर में घुसकर महिला […]
विरोध करने पर महिला व उसके पति की पिटाई
बंजरिया के सिंघिया हिवन गांव की है घटना
घायल दंपती का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मोतिहारी : बंजरिया की एक महिला को छेड़खानी का विरोध करना काफी महंगा पड़ा. मनचलों ने घर में घुसकर महिला व उसके पति को बेरहमी से पीट घायल कर दिया. घटना रविवार शाम की है. घायल दम्पत्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर पीडि़ता के पति ने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि 13 सितंबर को उसकी पत्नी सिंघिया गुमटी के पास पुत्र का दवा खरीदने गयी थी. इस दौरान तीन-चार लफंगे उसकी पत्नी पर फब्बतियां कसने लगे. शरीर से दुपट्टा खींच लिया. पत्नी ने विरोध किया, लेकिन लोकलाज के कारण बात को आगे न बढा घर वापस आ गयी.
उसने आसपड़ोस के लोगों से शिकायत की. उसका पति अरेराज कांवर लेकर गया था. 18 सितंबर की शाम पति रैक प्वाइंट पर पलदारी कर रहा था. उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. इस दौरान लफंगे अपने सहयोगियों के साथ महिला के घर पर धावा बोल उसको पिटने लगे. रैक प्वाइंट से मजदूरी कर पति घर पहुंचा तो लफंगे उसकी पत्नी को पीट रहे थे. उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की. पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. उसने घटना को लेकर सिंघिया हिवन के अभिजित कुमार, साइस्ता कुमार, शिवबालक महतो सहित उमेश कुमार, आलोक कुमार, दीपक महतो व नीरज महतो को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement