21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख रुपये व चेन के लिए मार डाली गयी

रीता मामला गोढवा शनिचरा टोला की बतायी जा रही मोतिहारी : महज एक लाख रुपया एवं सोना का सिकरी नहीं दिये जाने के कारण रीता की गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने की नियत से जला डाला गया. घटना मुफस्सिल थाना के गोढवा शनिचरा टोला की बतायी जाती है. इस संबंध […]

रीता मामला गोढवा शनिचरा टोला की बतायी जा रही

मोतिहारी : महज एक लाख रुपया एवं सोना का सिकरी नहीं दिये जाने के कारण रीता की गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने की नियत से जला डाला गया. घटना मुफस्सिल थाना के गोढवा शनिचरा टोला की बतायी जाती है.
इस संबंध में मृतका के पिता मुफस्सिल थाना के बनकट बंजरिया निवासी गेंदा लाल ने मुफस्सिल थाना में मृतका के पति, सास, ससुर एवं अन्य को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. मुफस्सिल थाना में आवेदन देते हुए पीड़ित पिता गेंदालाल साह ने रोते-बिलखते बताया कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रीता की शादी गांढवा शनिचरा टोला निवासी योगेंद्र साह के पुत्र जितेंद्र साह के साथ दो लाख नगद एवं आभूषण देते हुए हिंदू रीति -रिवाज के साथ की. शादी के बाद से ही उसे अपने पिता से एक लाख रुपया और सोने का चैन मंगवाया जा रहा था. लेकिन पिता देने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते रहे. इसके लिए रीता को प्रताड़ित किया जाता रहा.
यहां तक की जान से मारने की धमकी दिया जाता रहा. लेकिन पिता के पास पैसा नहीं होने के कारण देने में सक्षम नहीं थे, जिससे दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इधर मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में महेंद्र साह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन से पूछताछ जारी है शेष अन्य लोग घर छोड़ कर फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें