8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीेें जले गांव में चूल्हे, होता रहा शवों का इंतजार

घटना की सूचना पर पीड़ित परिवारों का दुख बांटने पहुंचे विधायक व अधिकारी मधुबन : देवघर सड़क दुर्घटना मौत के शिकार लोगों का शव रविवार देर रात पहुंचते ही कोहराम मच गया. जो जिधर था उधर से ही शव को देखने पीडि़त परिवार के घर तक दौड़े चले आये. देर शाम से ग्रामीण शव के […]

घटना की सूचना पर पीड़ित परिवारों का दुख बांटने पहुंचे विधायक व अधिकारी

मधुबन : देवघर सड़क दुर्घटना मौत के शिकार लोगों का शव रविवार देर रात पहुंचते ही कोहराम मच गया. जो जिधर था उधर से ही शव को देखने पीडि़त परिवार के घर तक दौड़े चले आये. देर शाम से ग्रामीण शव के इंतजार में राह देख रहे थे. दुर्घटना के शिकार पीडि़त परिवार के साथ पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले. लोग शव का इंतजार कर रहे थे. देर रात्रि करीब 12 बजे के बाद शव पहुँचा.जिस के बाद एक बार गांव में चीख पुकार मच गयी.घटना के शिकार लोगों को ढांढस बंधाने वालों की ढाढस जबाब दे रही थी. गांव में शव यात्रा के समय नम आंखों से विदाई सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी.
शव के गांव में आते ही विधायक राणा रणधीर, एसडीओ शैलेश कुमार, इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद,थानाध्यक्ष धनजंय चौधरी,सीओ सह बीडीओ सुनील कुमार, पंसस संजय राय, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार, दारोगा सूरज प्रसाद, सीबी पांडेय, जिला पार्षद पति योगेन्द्र प्रसाद, मुखिया पति किशोरी बैठा, रालोसपा नेता कामेश्वर कुशवाहा, जदयू नेता आशपूरण कुशवाहा, मो. इब्राहीम रेजा, दिगविजय प्रसाद, कमला कांत कुशवाहा, मैनेजर सहनी, विनोद प्रसाद, अरविन्द कुमार सिंह, अनूप पांडेय, लालबहादुर कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel