पश्चिमी चंपारण गौनाहा के रहने वाले हैं दोनों छात्र
Advertisement
लॉज मालिक ने पैसा के लिए छात्रों को पीट कर निकाला
पश्चिमी चंपारण गौनाहा के रहने वाले हैं दोनों छात्र चांदमारी मुहल्ला स्थित एक लॉज में रह पढ़ते थे मोबाइल शैक्षणिक कागजात छीनने का आरोप छात्रों के पिता ने कार्रवाई के लिए दिया आवेदन मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में एक लॉज मालिक ने दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. दोनों छात्र पश्चिमी चंपारण […]
चांदमारी मुहल्ला स्थित एक लॉज में रह पढ़ते थे
मोबाइल शैक्षणिक कागजात छीनने का आरोप
छात्रों के पिता ने कार्रवाई के लिए दिया आवेदन
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में एक लॉज मालिक ने दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. दोनों छात्र पश्चिमी चंपारण गौनाहा के रहने वाले हैं. लॉज में रह कर पढ़ाई करते हैं. घटना शनिवार शाम की है. इसको लेकर छात्रों के पिता गया महतो ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र धनंजय कुमार व नित्यानंद कुमार चांदमारी स्थित एक लॉज में रहते हैं. लॉज मालिक तय किराया से अधिक पैसा मांग रहा था.
किराया से अधिक पैसा देने से इंकार किया तो कमरे से बाहर निकाल बांस व लाठी से दोनों की पिटाई की. उनका दो मोबाइल सहित शैक्षणिक योग्यता के कागजात भी छीन लिया. कमरा से सारा समान निकाल फेंक दिया. इतना ही नहीं दोनों से जबरन सादा कागज पर लिखवाया कि हम लोग एक सप्ताह से लॉज में नहीं थे.
अपनी राजी खुशी से लॉज छोड़ रहा हूं. छात्र के शरीर पर गहरे जख्म का निशान लॉज मालिक का हैवानियत बया कर रहा है. आवेदन में लौज मालिक नवल सिंह व उनके पुत्रों को आरोपित किया गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बातया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement