21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी के पूरे परिवार की हत्या की थी साजिश

सिरहा कांड में गिरफ्तार अमर का खुलासा मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला हत्याकांड में गिरफ्तार अमर पासवान ने बड़ा खुलाला किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि भिखारी सहनी सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों की हत्या का प्लान था. पुलिस ने बुधवार शाम उसे शहर के चांदमारी चौक […]

सिरहा कांड में गिरफ्तार अमर का खुलासा

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला हत्याकांड में गिरफ्तार अमर पासवान ने बड़ा खुलाला किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि भिखारी सहनी सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों की हत्या का प्लान था. पुलिस ने बुधवार शाम उसे शहर के चांदमारी चौक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने चार लोगों की हत्या की प्लानिंग से लेकर अंजाम तक परत दर परत खुलासा करते चला गया.
उसकी गिरफ्तारी से साफ हो चुका है कि घटना को राकेश सिंह व टुन्ना सिंह ने मिलकर अंजाम दिया. अमर ने पुलिस को बताया है कि घटना की योजना पकड़ीदयाल के अजगरी गांव में कुंदन सिंह के घर पर बनी थी. राकेश सिंह को भिखारी सहनी से 14 वर्ष पुरानी दुश्मनी थी. भिखारी सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों का सफाया करने का प्लान था, लेकिन उसके तीनों पुत्र बच गये. उसने बताया है कि घटना में दो एके-47 का इस्तेमाल हुआ था. एक एके-47 से राकेश व दूसरे से टुन्ना सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर भिखारी सहनी, उसकी पत्नी चंपा देवी, पौत्र मंटू कुमार व वार्ड सदस्य राजकिशोर को मौत को मौत के घाट उतारा. एएसपी पकड़ीदयाल विजय कुमार ने बताया कि सामूहिक हत्या का पर्दाफाश हो चुका है. इस घटना में अमर पासवान की गिरफ्तारी
भिखारी के पूरे
बड़ी उपलब्धि है. उसके बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है. उसने कुछ और महत्वपूर्ण राज उगले हैं. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अमर पासवान पकड़ीदयाल के नुरुल्लाह नयका टोला का रहनेवाला है.
हथियार का साथ तीन प्वाइंट पर खड़े थे अपराधी
सिरहा की घटना में एक दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे. शिकारगंज व पकड़ीदयाल थाना से लेकर चोरमा चौक व सिरहा गांव के तीन प्वाइंट पर अपराधी हथियार लेकर खड़े थे. वजह थी पुलिस की गतिविधि को वाच करना और विरोध करनेवाले ग्रामीणों को गोलियों से छलनी कर सुरक्षित निकलना. गिरफ्तार अमर पासवान को शिकारगंज व हेमंत सिंह को पकड़ीदयाल थाना गेट पर ड्यूटी लगी थी.
अमर को दो लाख का दिया था लालच
अमर को अपराधियों ने दो लाख का लालच दिया था. उसकी दोस्ती हजार गांव के अभिषेक कुमार से थी. अभिषेक ने उसको फोन कर कुंदन सिंह के घर पर बुलाया था. वहां पहले से राकेश सिंह, टुन्ना सिंह सहित अन्य अपराधी मौजूद थे. राकेश ने उसको प्लानिंग समझाते हुए कहा कि शिकारगंज थाना गेट पर खड़ा होकर पुलिस की गतिविधि को वाच करना है. दो लाख के लालच में वह तैयार हो गया.
अजगरी के कुंदन सिंह के घर पर बनी थी योजना
िगरफ्तार अमर पासवान.
घटना में इस्तेमाल हुए थे दो एके-47 रायफल
एक से राकेश व दूसरे हथियार
से टुन्ना ने की फायरिंग
घटना में शामिल थे एक दर्जन
से अधिक अपराधी
14 साल पुरानी रंजिश में हुई
चार लोगों की हत्या
शिकारगंज व पकड़ीदयाल
थाने की हुई थी रेकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें