मुफस्सिल के हरकैना गांव की है घटना
Advertisement
मोतिहारी में महिलाओं ने तोड़ी अवैध शराब भट्ठी
मुफस्सिल के हरकैना गांव की है घटना मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरकैना गांव की दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को अवैध शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया. शराब का निर्माण एक धार्मिक स्थल के समीप हो रहा था. महिलाओं का आक्रामक तेवर देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये. आक्रोशित महिलाओं ने सैकड़ों […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरकैना गांव की दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को अवैध शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया. शराब का निर्माण एक धार्मिक स्थल के समीप हो रहा था. महिलाओं का आक्रामक तेवर देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये. आक्रोशित महिलाओं ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया. वहीं, पांच सौ लीटर तैयार कच्ची शराब, दर्जनों गैलन व शराब बनाने वाले उपकरण सहित अन्य सामान जब्त कर इसकी सूचना स्थानीय थाना व उत्पाद विभाग
को दी. सूचना पर प्रभारी
थानाध्यक्ष मनोज कुमार व उत्पाद निरीक्षक राजू कुमार मिश्रा, दारोगा संजय कुमार,
मोतिहारी में महिलाओं
राजकुमार व कुलवंत कुमार हरकैना गांव पहुंचे.
बताया जाता है कि जब्ती को लेकर पुलिस व उत्पाद टीम के बीच में बहस चली. बाद में उत्पाद विभाग की टीम शराब, उपकरण सहित अन्य सामान को जब्त कर ले गयी.
उत्पाद इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में नौ शराब कारोबारी चिह्नित किये गये हैं. इनमें हरकैना गांव के समेश्वर मुखिया, बबलू मुखिया, लखिंद्र मुखिया, विनोद महतो, अशोक मुखिया, उदेश महतो, राजेश मुखिया, झिंगन मुखिया व दीपा मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
महिलाओं ने बताया कि स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग को मंदिर के पास अवैध शराब निर्माण होने की कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस व उत्पाद विभाग के उदासीन रवैये को देखते हुए महिलाओं ने एकजुट होकर शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर किया है.
महिलाओं का आक्रामक तेवर देख भागे शराब कारोबारी
धार्मिक स्थल के पास चलायी जा रही थी शराब की भट्ठी
शराब व उपकरण जब्त कर पुलिस को दी सूचना
पुलिस व उत्पाद टीम ने मौके पर पहुंच जब्त किया शराब
नौ कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement