अपहरण में जीतन सहनी गिरोह का हाथ
Advertisement
व्यवसायी पुत्र के अपहरण में महिला सहित पांच गिरफ्तार
अपहरण में जीतन सहनी गिरोह का हाथ अपराधियों ने अपहरण की बात कबूली मोतिहारी : तुरकौलिया के रघुनाथपुर से चार वर्षीय प्रिंस कुमार के अपहरण में जीतन सहनी गिरोह का हाथ सामने आया है. एक महिला सहित पांच अपराधी पकड़े गये हैं. बदमाशों ने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, लेकिन बच्चे को कहां छुपा […]
अपराधियों ने अपहरण
की बात कबूली
मोतिहारी : तुरकौलिया के रघुनाथपुर से चार वर्षीय प्रिंस कुमार के अपहरण में जीतन सहनी गिरोह का हाथ सामने आया है. एक महिला सहित पांच अपराधी पकड़े गये हैं. बदमाशों ने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, लेकिन बच्चे को कहां छुपा कर रखा है, उसका ठिकाना नहीं बता रहे. सभी बदमाशों को सुगौली थाने में रखा गया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. पकड़े गये बदमाशों में सुगौली खोड़ा मनसिंघा गांव का नरेश सहनी व उसकी पत्नी सोनी देवी
व्यवसायी पुत्र के
के अलावा दो अन्य व तुरकौलिया भलुआ गांव का जितन सहनी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने प्रिंस को अगवा कर किसी दूसरे गिरोह के हाथों बेच दिया है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि अगवा बच्चे की खोज में छापेमारी की जा रही है. जल्द बच्चे को मुक्त करा लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी है. इसमें रघुनाथपुर ओपी प्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला, सुगौली थानाध्यक्ष कुमार रौशन, मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार व तुरकौलिया थानाध्यक्ष फैसल अहमद सहित अन्य शामिल हैं.
खेलने के दौरान हुआ था लापता
रघुनाथपुर के फल व्यवसायी पारस प्रसाद का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शुक्रवार की शाम को दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. पारस प्रसाद की पत्नी संध्या देवी ने शनिवार को रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पारस प्रसाद हरसिद्धि पन्नापुर नयका टोला के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement