मोतिहारी : समान काम के लिए समान वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों को शीघ्र प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, अप्रशिक्षित को ग्रेड पे देने, सेवा शर्त्त का शीघ्र प्रकाशन, उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं सेवा पुस्तिका संधारण, संबर्द्धन प्रमाण पत्र को शीघ्र वितरण सहित 34 सूत्री मांगों के समर्थन में टीईटी/एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षकों ने विशाल मार्च नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण से बलुआ चौक होते हुए समाहरणालय पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया.
धरना का नेतृत्व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने किया. मौके पर तरूण पासवान, रूमिता रौशन, सुधाकर पाण्डेय, जकी अहमद, मणिभूषण यादव, सर्वेश शर्मा, नमिता किरण, मोहमद सैदुल्लाह असंारी, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.