10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग को लगायी फटकार

बैठक. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने की सात निश्चय योजना की समीक्षा समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने पर बिजली विभाग समेत कई अधिकारियों की फटकार लगायी. मोतिहारी : समाज कल्याण विभाग के निदेशक व […]

बैठक. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने की सात निश्चय योजना की समीक्षा

समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने पर बिजली विभाग समेत कई अधिकारियों की फटकार लगायी.

मोतिहारी : समाज कल्याण विभाग के निदेशक व जिले की प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जतायी है और कार्य शैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. वहीं, लक्ष्य पूरा नहीं होने पर को कड़ी फटाकर लगायी. साथ ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 15 अगस्त तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया और एक बेहतर कार्य योजना बनाकर काम करने की नसीहत दी.

निदेशक शनिवार को मोतिहारी पहुंची थी और स्थानीय डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं. जैसे ही बिजली विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि चार लाख नये उपभोक्ता बनाने हैं और उसके बदले अभी तक जिले में 15 हजार 996 लोगों को कनेक्शन दिया गया है. वैसे ही प्रभारी सचिव भड़क गयी और उन्हें फटकार लगाते हुए जल्द लक्ष्य पूरा करने को कहा.

वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में हो रही देरी का कारण पूछा और कहा कि राशि आवंटन के बावजूद भवन बनाने की दिशा में पहल न हीं होना गंभीर मामला है. इसके लिए अंचलाधिकारियों को शीघ्र भूमि का चयन कर कार्रवाई करने का निदेश दिया. बैठक में जिलाधिकारी अनुपम कुमार, उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

लक्ष्य के अनुसार नहीं हुई है धान की खेती : जिले में धान की खेती लक्ष्य के अनुसार नहीं होने पर प्रभारी सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारी को भी फटकार लगायी और किसानों के हित में काम करने व उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया. बताया गया कि जिले में अब तक मात्र 32 प्रतिशत ही धान की खेती हो पायी है.

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की हुई समीक्षा

निश्चय योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बनना है. इसको ले विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. भूमि का चयन नहीं होने से भवन निर्माण में देरी हो रही है. भूमि चयन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बाढ़ की संभावना को ले बांधो पर तैनात होंगे जवान : संभावित बाढ़ को ले सभी बांधों व तटबंधों पर होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे. जवान अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हैं या नहीं उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी जेइ व एइ को दी गयी. होमगार्डों का मोबाइल नंबर भी क्लेक्ट करने का निर्देश दिया गया. इस प्रकार शराबबंदी अभियान व निबंधन परामर्श केंद्र समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गयी.

चार लाख के बदले मात्र 15 हजार 996 काे अब तक दिया गया कनेक्शन

राधाकृष्णन भवन में समीक्षा बैठक करते जिला प्रभारी सचिव वंदना किन्नी, डीएम अनुपम कुमार व अन्य एवं उपस्थित पदाधिकारी. फोटो। प्रभात खबर

हर हाल में 15 अगस्त तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel