दुखद . 16 दिनों में िजले में आधा दर्जन महिलाएं हुईं दुष्कर्म की शिकार, सड़क पर िनकलना हुआ मुिश्कल
Advertisement
असुरक्षित महिलाएं, लोहा लेंगी बेिटयां
दुखद . 16 दिनों में िजले में आधा दर्जन महिलाएं हुईं दुष्कर्म की शिकार, सड़क पर िनकलना हुआ मुिश्कल पूर्वी चंपारण में आधी आबादी की इज्जत-आबरू सुरक्षित नहीं है . िजले में हर दूसरे िदन दुष्कर्म की घटना हो रही है. पुिलस के तमाम दावों के बावजूद अाये िदन िसरफिरों व मनचलों की हरकत से […]
पूर्वी चंपारण में आधी आबादी की इज्जत-आबरू सुरक्षित नहीं है . िजले में हर दूसरे िदन दुष्कर्म की घटना हो रही है. पुिलस के तमाम दावों के बावजूद अाये िदन िसरफिरों व मनचलों की हरकत से समाज शर्मसार हो रहा है. महिलाओं का घर से बाहर िनकलना मुिश्कल हो गया है.
मोतिहारी : रामगढ़वा जुमाई टोला दुष्कर्म की घटना से िजला उबरा भी नहीं था कि पीपरा को दुष्कर्मियों ने अपनी िघनौनी हरकत से कलंिकत कर िदया. िपछले 16 िदनों में िजले की आधा दर्जन महिलाएं दुष्कर्म की िशकार हुईं. यह िसर्फ एफआइआर में दर्ज मामले हैं. रेप व दुष्कर्म के प्रयास के िकतने मामले तो इज्जत चले जाने के डर से पीिड़त परिवार दर्ज ही नहीं करा पाता है.
रामगढ़वा व पचपकड़ी की घटनाओं के बाद से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेिटयां कॉलेज-कोिचंग जाने में डरने लगी हैं. कामकाजी महिलाओं के िलए सड़क पर िनकलना महफूज नहीं रहा. सदर अस्पताल सूत्रों के मुतािबक बीते 16 दिनों में 16 पीिड़ताओं की मेडिकल जांच की गयी, जिनमें दुष्कर्म पीिड़ता, शादी की नीयत से भगायी गयी लड़कियां या महिलाएं शािमल हैं. लेकिन मेिडकल रिपोर्ट पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सदमेे में पीिड़ता
पीपरा बेदीबन मधुबन की दुष्कर्म पीिड़ता का इलाज अभी पटना में चल रहा है. रामगढ़वा जुमई टोला की पीिड़ता सदर अस्पताल में इलाजरत है. पांच जुलाई को रामगढ़वा के रघुनाथपुर कसवा टोला में सातवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. इस बीच पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मलकौनिया में एक महिला से पांच जुलाई को ही रात में दुराचार िकया गया. घर के लोग पड़ोस में पूजा देखने गये थे. महिला को अकेली पाकर
पड़ोसी मुन्नीलाल ने कुकृत्य किया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. इसमें एक ही दिन नेपाल की पांच पीिड़ता की मेडिकल जांच हुई.
रामगढ़वा व पचपकड़ी घटना की जांच को बोर्ड गठित
सदर अस्पताल में विभिन्न मामलों में 16 पीड़िताओं की हुई मेडिकल जांच
मेडिकल जांच तिथिवार
16 जून – पीपरा बेदीवन मधुबन के पीिड़ता की
20 जून- चोरमा पकड़ीदयाल की पीिड़ता की
22 जून- रामगढ़वा जुमाई टोला
23 जून- लखौरा की पीिड़ता
24 जून- सुंदरपुर रक्सौल
27 जून- पीपराकोठी की
30 जून- गम्हरियाा पताही
2 जुलाई-सझबाना नेपाल
4 जुलाई-कल्याणपुर
5 जुलाई- मथुरापुर पीपरा
5 जुलाई- रामगढ़वा कसबा
6 जुलाई- पचपकड़ी मलकौनिया की पीिड़ता की हुई जांच
लड़ी जायेगी लड़ाई
पीड़ितों की तरफ से नि:शुल्क कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी़ हमारी संस्था बेिटयाें को मनचलों से लोहा लेने के िलए जागरुक करेगी.
पुतुल पाठक संयोजक महिला कोऑपरेटिव सोसाइटी
इस मामले को लेकर कमल और कानून की लड़ाई लड़ी जायेगी. पीड़िताओं की कानूनी रूप से मदद की जायेगी.
ममता रानी वर्मा,अध्यक्ष, अग्निपंख
मिले कठोर से कठोर सजा
दुष्कर्मियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति गलत कदम न उठा सके. इसके लिए समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए और अभिभावक भी व्यक्तिगत रूप से अपने बच्चों पर ध्यान दें.
पूनम सिंह, पूर्व मुखिया, पचरूखा पश्चिमी
आजीवन कारावास तक की हो सकती है सजा
अगर लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है और वीभत्स घटना
हुई हो तो पाॅस्को के तहत स्पीडी ट्रायल चलाया जा सकता है. इसमें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. अगर उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो 376 दफा के तहत कानून सम्मत सजा मिलेगी.
ब्रजनंदन प्रसाद उर्फ लल्लू जी, अधिवक्ता
मानसिक बदलाव बन रहा कारण
समाज में विकृति बढ़ी है. इसका कारण स्मार्टफोन, टेलीविजन पर दिखाये जानेवाले फिल्म व धारावाहिकों में दिखाये जानेवाले कुल सीन है. ऐसी स्थिति में अभिभावकों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें.
मनोज कुमार, मनोविज्ञान विशेषज्ञ सह प्राचार्य एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी
दुष्कर्मियों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल
रामगढ़वा कसवा टोला व पचपकड़ी मलकौनिया दुष्कर्म कांड में आरोपित पकड़े जा चुके है. पीपरा कांड में स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इनलोगों पर भी स्पीडी ट्रायल चलेगा. दोषियों को हर हाल में सजा दिलायी जायेगी. किसी को छोड़ा नहीं जायेगा.
जितेंद्र राणा, एसपी मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement