मोतिहारी : पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य सह दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र के निदेशक डाॅ कर्मात्मा पांडेय एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर डाॅ शिवाकांत पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के अधिनस्थ दुरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2015-16 प्रथम सेमेस्टर तथा सत्र 2014-15 द्वितीय समेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि का निर्धारण कर दिया है. प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर चार से छह जुलाई तक होगी, जबकि सत्र 2014-15 द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 8 जुलाई तक होगी.
डाॅ पांडेय ने बताया कि सत्र 2014-15 द्वितीय समेस्टर के स्नातक लाइब्रेरी साईंस के विद्यार्थियों की प्रायोगिक तथा अंतर्विक्षा की परीक्षा पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर ही होगी, और जो छात्र इन प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं होंगे वे स्वयं इसके लिए जवाबदेह होंगे और अलग से उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. यह परीक्षा आठ जुलाई को संपन्न होगी.