33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 फीसदी हुई वोटिंग

पताही के छह पंसस क्षेत्रों में आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी पर दोबारा चुनाव पंसस मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न पताही : प्रखंड के छह पंसस का पुन: मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जहां 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर 60 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां […]

पताही के छह पंसस क्षेत्रों में आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी पर दोबारा चुनाव

पंसस मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न
पताही : प्रखंड के छह पंसस का पुन: मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जहां 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर 60 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चला. आरओ अमर कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 60 मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है. शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर एएसपी अभियान राजीव कुमार, एसडीओ शैलेश कुमार, उपसमाहर्ता मोहमद मुस्ताक, इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, आरओ अमर कुमार, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सीओ विनय कुमार समेत कई पदाधिकारी लगे रहे.
बता दे िक पताही प्रखंड के छह पंचायत समिति सदस्य क्षेत्रों में आरक्षण रोस्टर ,मत पत्र में गड़बडी को लेकर दोबारा चुनाव कराया गया. परिणाम आने के साथ प्रमुख व उप्रमुख के चुनाव के तिथि की घोषणा की जायेगी.
चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस बल के जवान: नक्सल प्रभावित प्रखंड में हुए पंसस चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रशासन चुस्त व दुरूस्त दिखा. इस क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिसका नेतृत्व ए एस पी (अभियान) राजीव कुमार एवं पकड़ीदयाल एसडीओ कर रहे थे़
पंसस के चुनाव में नहीं दिखा उत्साह
पंसस के चुनाव में नहीं दिखा लोगों का उत्साह. कुछ मतदान केंद्र को छोड़ बाकी पर लोगों की भीड़ नहीं देखी गयी. बूथ संख्या 96 नुनथरवा फाॅर्म हाउस पर 9.36 बजे ही मतदाताओं के इंतजार में मतदान कर्मी बैठे दिखे. वही मतदान केंद्र संख्या 168 मध्य विद्यालय बेतौना में 11.50 बजे तक 363 मत में 134 मत पड़े थे. तथा मतदान कर्मी मतदाताओं के इंतजार में बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें