पांच मतों से जीतीं प्रियंका जायसवाल
Advertisement
निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये कमलेश्वर सिंह
पांच मतों से जीतीं प्रियंका जायसवाल 30 वोट प्रियंका को व 25 वोट मिले ममता को पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक से मांगी 20 लाख की रंगदारी रक्सौल : शहर के मेन रोड स्थित राजू पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक राजू साह से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी की मांग की है. राशि मुकेश पाठक के […]
30 वोट प्रियंका को व 25 वोट मिले ममता को
पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक से मांगी 20 लाख की रंगदारी
रक्सौल : शहर के मेन रोड स्थित राजू पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक राजू साह से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी की मांग की है. राशि मुकेश पाठक के नाम पर संदेश भेजकर मांगी गयी है.
रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मामले को लेकर राजू साह के भाई राजेश्वर कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 29 जून को सुबह 10.57 बजे नेपाली मोबाइल नंबर 00977-9806860781 से मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये तैयार रखने की बात कही गयी. इसके बाद फिर 30 जून को 11.37 बजे भारतीय मोबाइल नंबर 7301140756 से फोन कर कहा गया कि मैं मुकेश पाठक का राइट हैंड बोल रहा हूं. जो मैसेज भेजा गया है,
पॉल्ट्री फॉर्म के
उस पर ध्यान रखना, वरना
अंजाम बुरा होगा. इधर, इस घटना के बाद से व्यवसायी का परिवार भयभीत है. श्री कुमार ने बताया कि अपराधी ने कहा है कि वह रक्सौल में है और पैसा तैयार रखना है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement