रामगढ़वा कांड के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल की सच्चाई आयी सामने
Advertisement
मेडिकल जांच पर उठे सवाल
रामगढ़वा कांड के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल की सच्चाई आयी सामने अब अस्पताल के डॉक्टर आधुनिक संसाधन का रो रहे रोना सिविल सर्जन ने कहा, हमने सरकार को लिखा है पत्र रेप मामले में एक साल के सभी मेडिकल जांच सवालों के घेरे में छठां आरोपित ओलिउल्लाह गिरफ्तार मोतिहारी : रामगढ़वा कांड के छठे आरोपित […]
अब अस्पताल के डॉक्टर आधुनिक संसाधन का रो रहे रोना
सिविल सर्जन ने कहा, हमने सरकार को लिखा है पत्र
रेप मामले में एक साल के सभी मेडिकल जांच सवालों के घेरे में
छठां आरोपित ओलिउल्लाह गिरफ्तार
मोतिहारी : रामगढ़वा कांड के छठे आरोपित मोहम्मद ओलिउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने उसे पकड़ा है. वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छुपा था. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि ओलिउल्लाह से पूछताछ की गयी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चाजर्सीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. इसके लिए जांच अधिकारी महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी को निर्देश दिया गया है. मामले में अब सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले पांच
छठां आरोपित ओलिउल्लाह
की गिरफ्तारी हो चुकी है.
आरोप के मुताबिक पीड़िता के साथ 13 जून को दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. उस समय इसने युवक के गुप्तांग को ब्लेड से काट दिया था. घटना से नाराज युवक के परिजनों ने 15 जून को पीड़िता को घर से खींच लिया था और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. आरोप है कि इस दौरान उसके गुप्तांग में बंदूक की नाल डाल दी गयी थी. इसके बाद 18 जून को पीड़िता को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, तब पूरा मामला सामने आया था. इससे पहले 15 जून को इस मामले में रमगढ़वा थाने समीउल्लाह, ओलिउल्लाह, नरुल्लाह, जबीउल्लाह व गयासुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement