मोतिहारी : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कचहरी एसबीआइ शाखा के कैश काउंटर से उचक्कों ने व्यवसायी से छह लाख 15 हजार रुपये उड़ा दिये. व्यवसायी रुपये जमा करने बैंक आये थे. उक्त राशि शहर के धर्म समाज चौक स्थित प्रकाश सेल्स एजेंसी की थी. इनकी ट्रैक्टर की दूसरी एजेंसी प्रकाश इंटरप्राइजेज बलुआ में है. घटना सोमवार करीब 11 बजे की है. सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी पंकज रावत व नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद
Advertisement
बैंक के कैश काउंटर से उड़ाये छह लाख 15 हजार
मोतिहारी : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कचहरी एसबीआइ शाखा के कैश काउंटर से उचक्कों ने व्यवसायी से छह लाख 15 हजार रुपये उड़ा दिये. व्यवसायी रुपये जमा करने बैंक आये थे. उक्त राशि शहर के धर्म समाज चौक स्थित प्रकाश सेल्स एजेंसी की थी. इनकी ट्रैक्टर की दूसरी एजेंसी प्रकाश इंटरप्राइजेज बलुआ में है. घटना सोमवार […]
बैंक के कैश
व्यवसायी मनोज कुमार व बैंक अधिकारियों से घटना की अलग-अलग जानकार ली.
व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि घर से बाइक की डिक्की में छह लाख 15 हजार व पॉकेट में 70 हजार रुपये लेकर करीब 11 बजे बैंक पहुंचा. कैश काउंटर पर छह लाख 15 हजार रुपये वाला बैग रख 70 हजार पॉकेट से निकाल कर मिलाने लगा. इस बीच जब बैग के लिए हाथ बढ़ाया, तो गायब था. इसकी सूचना फैलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो उस समय दो युवक कैश मिलान काउंटर में घुसे और बैग लेकर निकल गये. एक युवक पतला व सफेद शर्ट पहने हुए था, जबकि दूसरा मोटा था और गले में तौलिया लटकाये हुआ था. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि जिले की नाकाबंदी कर लुटेरों की खोज में छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से दो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. दोनों शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर से राशि गायब होना बैंक की लापरवाही को दर्शाता है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मोतिहारी में एसबीआइ की कचहरी शाखा में हुई घटना
समिति ने रिपोर्ट सौंपी
प्रकाश सेल्स एजेंसी की थी राशि
बैंक में रुपये जमा करने आये थे व्यवसायी
सीसीटीवी फुटेज से दो उचक्कों की हुई पहचान
जिले की नाकेबंदी कर छापेमारी का निर्देश
टाइम लाइन
11.03.55 पर व्यवसायी मनोज ने मेन गेट से बैंक में प्रवेश किया.
11.05.36 पर दो संदिग्ध युवक बैंक में घुसे
11.08.00 पर दोनों अपराधी बैंक कैश मिलान काउंटर में घुसे
11.08.29 पर रुपये से भरा बैग लेकर निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement