मोतिहारी : रमजान के पहले शब-ए-कद्र में सारी रात लोगों ने इबादत की और अल्लाह से दुआ की. जिले भर के मुसलिम भाइयों ने इस मौके पर कुरान की तिलावत की और अल्लाह से दुआ मांगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
रमजान के पहले शब-ए-कद्र में सारी रात हुई इबादत
मोतिहारी : रमजान के पहले शब-ए-कद्र में सारी रात लोगों ने इबादत की और अल्लाह से दुआ की. जिले भर के मुसलिम भाइयों ने इस मौके पर कुरान की तिलावत की और अल्लाह से दुआ मांगी. शहर के जमा मसजिद,चीक पट्टी के हाजीलाल खां मसजिद, अगरवा मसजिद, नकछेद टोला मसजिद समेत जिले भर के मसजिदों […]
शहर के जमा मसजिद,चीक पट्टी के हाजीलाल खां मसजिद, अगरवा मसजिद, नकछेद टोला मसजिद समेत जिले भर के मसजिदों में सारी रात लोग जगते रहे और कुरान की तिलावत के साथ-साथ नमाज अदा करते रहे. जामा मसजिद के इमाम कारी जलालुद्गीन कासमी ने इस रात की विशेषता पर जानकारी देते हुए कहा कि इस रात को की गयी
इबादत सबसे ज्यादा पसंद होती है. खूशनसीब वे होते हैं जो इस रात की कद्र करते हैं और इबादत करते हैं. रहमतों की बारिश होती है. इसी रात को कुरआन पाक अवतरित हुई है. दूसरी तरफ जिले के बंजरिया,तुरकौलिया,ढाका,घोडासहन, केसरिया आदि क्षेत्रों में स्थित मसजिदें रात भर गुलजार होती रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement