7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही का आरोप, भागे डॉक्टर व कर्मी

नौतन पूर्वी की मुखिया गीता पासवान की मौत पर अस्पताल पहुंचे सांसद डॉ संजय जायसवाल, नौतन विधायक नारायण प्रसाद व अन्य. गर्भाशय की बीमारी को ले नौतन पूर्वी की मुखिया को कराया गया था भरती ऑपरेशन के बाद अधिक रक्तस्राव से हुई मौत हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे बेतिया सांसद व नौतन विधायक पहली […]

नौतन पूर्वी की मुखिया गीता पासवान की मौत पर अस्पताल पहुंचे सांसद

डॉ संजय जायसवाल, नौतन विधायक नारायण प्रसाद व अन्य.
गर्भाशय की बीमारी को ले नौतन पूर्वी की मुखिया को कराया गया था भरती
ऑपरेशन के बाद अधिक रक्तस्राव से हुई मौत
हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे बेतिया सांसद व नौतन विधायक
पहली बार मुखिया बनी थीं गीता पासवान
प्रभारी थानाध्यक्ष व जमादार हुए सस्पेंड
मोतिहारी : मगढ़वा कांड में दो पुलिस अधिकारियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया. घटना के दिन 15 जून को रामगढ़वा थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे सुबोध कुमार व जमादार विजय सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. दोनों पर घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शिथिलता व जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है. रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार की रिपोर्ट पर एसपी जितेंद्र राणा ने यह कार्रवाई की है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट के पांचवें आरोपित मो ग्यासुद्दीन को बंजरिया के
प्रभारी थानाध्यक्ष व
जनेरवा गांव से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शेख नन्हक के घर में छुपा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी की, तो वह घर से निकल भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित समीउल्लाह की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई, जबकि उसके तीन भाइयों मो जबीउल्लाह, मो कलीमुल्लाह व मो नुरूल्लाह को शनिवार शाम बंजरिया झखिया से पकड़ा गया था. एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं.
उनके विरुद्ध जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जायेगी. वहीं स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. इसके मिलते ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया जायेगा.
क्या है मामला
रामगढ़वा की एक लड़की के साथ समीउल्लाह ने एक जून को दुष्कर्म का प्रयास किया था. लड़की ने बचाव में ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया था. घटना से नाराज समीउल्ला व उसके परिजनों ने 15 जून को लड़की को घर से खींच नंगा कर बेरहमी से पिटाई की. लड़की का पहले पीएचसी में इलाज हुआ. उसने पांच लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी.18 जुन को सदर अस्पताल में भरती होने पर लड़की ने समीउल्लाह व उसके परिजनों ने दुष्कर्म करने व प्राइवेट पार्ट में बंदुक की नाल डालने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप
पुलिस ने पांचवें आरोपित मो ग्यासुद्दीन को किया गिरफ्तार
बंजरिया के जनेरवा गांव से
हुई आरोपित की गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें