मधुबन(पूचं) : पहले माओवादी फिर आजाद हिन्द फौज और अब इंडियन फाइट क्लब ने मधुबन की फिजा में अपनी दस्तक दे दी है. इससे पहले इंडियन फाइट क्लब नामक संगठन का नाम कभी भी सामने नहीं आया था.
Advertisement
मधुबन में इंडियन फाइट क्लब की धमक, दहशत
मधुबन(पूचं) : पहले माओवादी फिर आजाद हिन्द फौज और अब इंडियन फाइट क्लब ने मधुबन की फिजा में अपनी दस्तक दे दी है. इससे पहले इंडियन फाइट क्लब नामक संगठन का नाम कभी भी सामने नहीं आया था. पहली बार संगठन ने पांच दिन पूर्व रंगदारी मांगी व नहीं मिलने पर पंप कर्मी को गोली […]
पहली बार संगठन ने पांच दिन पूर्व रंगदारी मांगी व नहीं मिलने पर पंप कर्मी को गोली मार कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है, जो स्थानीय संभ्रात व व्यवसायी वर्ग के लिये खतरे की घंटी है. अब पुलिस इस संगठन से कैसे निबटती है, इस पर लोगों की नजर है. इस नवोदित संगठन ने रंगदारी की रकम के लिए मोबाइल अपना नंबर 9576020504 भी बताया था.
कई संगठनों ने पहले भी मचाया है उत्पात: मधुबन पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को झेल चुका है. पूर्व में 23 जून 2005 को माओवादियों ने मधुबन बाजार में कई स्थानों पर एक साथ दिनदहाड़े हमला करके कस्बे दहलाया था. इसके बाद मधुबन व आसपास में माओवादियों का खौफ कायम हो गया था.
इसका असर कम हुआ नहीं था कि आजाद हिंद फौज ने अपनी धमक दी. इससे पुलिस निबट ही रही थी कि यह नया संगठन ने अपना कारनामा कर पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की सुराग पुलिस को नहीं मिल पायी है. पंप मालिक व कर्मी दहशत में हैं.
रंगदारी के लिए भेजे पत्र में संगठन में अध्यक्ष करण झा, सचिव अजय सिंह व प्रवक्ता अमित गुप्ता का नाम
पुलिस के लिये बना नया सिरदर्द
रंगदारी के लिए शुक्रवार को पंप कर्मी को मारी थी गोली
संगठन के नाम से जारी किया धमकी भरा पत्र
संगठन ने जो पत्र जारी किया, उसमें संगठन का नाम प्रिंटेड किया गया है. पत्र में अध्यक्ष सचिव व प्रवक्ता का नाम मोहर के साथ छापा है. पत्र को हाथ से लिखकर भेजा गया है. संगठन की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि आप राकेश जी आप चकिया रोड में पंप चलाते हैं. संगठन ने निर्णय लिया है कि आप संगठन को चंदा स्वरूप पांच लाख रुपया दें. अगर आप हमारे संगठन के विरोध में जायेंगे तो पंप बंद कर दीजिये या आपको या आपके कर्मी को इसका परिणाम भुगतना होगा. संगठन ने अपनी धाक जमाने के लिये ही नोजल मैन को गोली मार दी, जिसके बाद शनिवार को पंप पूरे दिन बंद रहा.
इस संगठन का नाम पहली बार सामने आया है.रंगदारी को लेकर नोजल मैन को गोली मारी गयी है, जो फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
विजय कुमार, डीएसपी पकड़ीदयाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement