17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट का ताला तोड़ पांच लाख की चोरी

गृहस्वामी के बड़े भाई ने थाना में दिया आवेदन, छानबीन शुरू जिले में एक महीना में चोरी की 28वीं वारदात, पुलिस परेशान मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंआरी देवी चौक के समीप वास्तु बिहार अपार्टमेंट में सत्येंद्र सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. श्री सिंह पहाड़पुर के […]

गृहस्वामी के बड़े भाई ने थाना में दिया आवेदन, छानबीन शुरू

जिले में एक महीना में चोरी की 28वीं वारदात, पुलिस परेशान
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंआरी देवी चौक के समीप वास्तु बिहार अपार्टमेंट में सत्येंद्र सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. श्री सिंह पहाड़पुर के मनकररिया गांव के रहने वाले है. फ्लैट में परिवार के साथ रहते है. बताया जाता है कि श्री सिंह दो सप्ताह पहले परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश गये. इस दौरान सोमवार की रात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़ चार लाख का आभूषण, इनवरटर, दो गैस सिलेंडर सहित गोदरेज के आलमीरा का तोड़ बेसकीमती समान गायब कर दिया. मंगलवार की सुबह उनके भाई नंदकिशोर सिंह फ्टैल पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था.
उन्होंने घटना की सूचना सत्येंद्र सिंह को दूरभाष पर दी. वहीं थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. दारोगा मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.नंदकिशोर सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका भाई अपार्टमेंट के नाइट गार्ड के भरोसे फ्लैट में ताला बंद कर परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश गया. नाइट गार्ड की मौजूदगी में चोरों ने बखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि नाइट गार्ड घटना के वक्त अपार्टमेंट में मौजूद था या नहीं.
इसकी छानबीन की जा रही है. जरूरत पड़ने पर उससे पूछताछ की जायेगी. यहां बताते चले कि जिले में चोरी की घटना काफी बढ गयी है. एक महीना के अंदर चोरी की 28 घटना हो चुकी है. क्राइम मीटिंग में चोरी का ग्राफ देख एसपी जितेंद्र राणा ने थानाध्यक्षों को टास्क सौंपा था.कहा था कि बाइकर्स टीम बना चोरी की घटना पर रोक लगाया जायेगा,
लेकिन चोरी रोकने को लेकर बने मास्टर प्लान पर धरातल पर काम नहीं हो रहा. नजीजतन रोजना कही न कही चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रोजाना चोरी की एक घटनाएं हो रही है. चोरी रोकने के लिए पांच थाना में बाइकर्स टीम गठित कर रात्रि गश्ती करानी थी, लेिकन एसपी के निर्देश के बाद भी अबतक ऐसा नहीं हो सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें