मोतिहारी : सुरेश केडिया के अपहरण में बबलू दूबे के साथ उत्तर बिहार के मोस्ट वांटेड मुकेश पाठक की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस को यह बात नहीं पच रही कि बबलू अपने दम पर इतना बड़ी घटना को अंजाम दिया होगा. केडिया के अपहरण में मुकेश की संलिप्तता पर संदेह की वजह बबलू के साथ उसका पुराना रिश्ता है. पुलिस का कहना है कि बबलू का आपराधिक रिकॉर्ड इस ओर इशारा करता है.
Advertisement
सुरेश केडिया के अपहरण में मुकेश पाठक का दिमाग
मोतिहारी : सुरेश केडिया के अपहरण में बबलू दूबे के साथ उत्तर बिहार के मोस्ट वांटेड मुकेश पाठक की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस को यह बात नहीं पच रही कि बबलू अपने दम पर इतना बड़ी घटना को अंजाम दिया होगा. केडिया के अपहरण में मुकेश की संलिप्तता पर संदेह की वजह […]
बेतिया-गोपालगंज गंडक नदी पर पुल निर्माण कंपनी के साइड इंचार्ज व मुंशी की हत्या में मुकेश पाठक के साथियों का हाथ था. इसके अलावा रक्सौल में चिमनी
सुरेश केडिया के
संचालक के मुंशी की हत्या में भी इन्हीं लोगों का नाम आया था. हत्या के बाद दोनों जगहों पर इसी संगठन के नाम का परचा फेंका गया था. यह संगठन संतोष व मुकेश ने ही मिलकर बनायी थी. किसी बात को लेकर दोनों से मनमुटाव के बाद बबलू अपराध जगत में साइलेंट हो गया था. इस दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. पुलिस मान रही है कि दरभंगा के डबल इंजीनियर मर्डर के बाद मुकेश पाठक के अधिकांश शार्प शूटर के पकड़े जाने के बाद उसने फिर से बबलू को अपने ग्रिप में ले लिया है, क्योंकि बबलू के पास हैंड है,
लेकिन अपराध की प्लानिंग व संसाधन उसके पास नहीं है. मुकेश का नेपाल में सेल्टर लेना फिर केडिया का अपहरण होना, उसके बाद अपहरण में बबलू का नाम आना, ऐसे कई बिंदुओं को लेकर केडिया के अपहरण में मुकेश की संलिप्तता पर संदेह व्यक्त कर रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस का सबसे पहला मकसद केडिया को सकुशल मुक्त कराना था. उसके अपहरण में बबलू के साथ कौन-कौन से लोग शामिल थे, इसकी छानबीन हो रही है. कई लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पुलिस मुकेश पाठक की संलिप्तता की कर रही जांच
बबलू दूबे ने बिना सहयोग के नहीं कर पाया होगा बड़ा अपराध
घटना में शामिल लोगों तक पहुंचने में लगी पुलिस
मोतिहारी एसपी ने कहा, कई लोगों का नाम आया सामने
अपहर्ताओं ने की थी केडिया की पिटाई
नेपाल से केडिया का अपहरण करने के बाद अपराधियों ने स्कारिपयो गाड़ी में उनकी जमकर धुनाई की. शोर मचाने पर अपराधी रास्ते भर उनको पीटते रहे. स्कारिपयो में खून का धब्बा व केडिया के शरीर पर लगे जख्म इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. वैसे केडिया ने भी पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने गाड़ी में उनके साथ मारपीट की थी. बदमाशों
अपहर्ताओं ने की
ने केडिया का आंख भी बांध दिया था. नेपाल से केडिया का अपहरण कर अपराधी छौड़ादानो के रास्ते ही भारतीय सीमा मे प्रवेश किये थे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों की स्कारिपयो पर पथराव भी किया था. पथराव में गाड़ी का शीशा टुट गया था. जिसे रंजन छतौनी में बनवाते रंगेहाथ पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement