मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण व वर्ग संचालन की प्रक्रिया के बीच धंधेबाजों ने फरजी वेबसाइट के जरिये स्टडी सेंटर,मान्यता व एडमिशन देने की बात कह रहे हैं
Advertisement
फरजी वेबसाइट खंगालने में जुटी पुलिस, प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण व वर्ग संचालन की प्रक्रिया के बीच धंधेबाजों ने फरजी वेबसाइट के जरिये स्टडी सेंटर,मान्यता व एडमिशन देने की बात कह रहे हैं इसकी भनक लगते हैं केविवि क कुलपति ने डीएम व एसपी कासे अगाह करते हुए आवेदन भेजा है. कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल के द्वारा […]
इसकी भनक लगते हैं केविवि क कुलपति ने डीएम व एसपी कासे अगाह करते हुए आवेदन भेजा है. कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल के द्वारा सूचना मिलते ही वेबसाइट के जरिय लोगों को अगाह कर दिया गया है . इधर जो नम्बर जारी किया गया है वह भी प्रथम दृष्टया जांच में फरजी बताया जा रहा है.
बीएसएनएल के एसडीओ हरेन्द्र कुमार व अजय कमार ने बताया कि वेबसाइट बनानेवाले किसी केे नाम पर वेबसाइट बना लेते हैं जो अंतत: पकड़े भी जाते हैं . मामले के उजागर हसोने के बाद पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि धंधेबाजों के द्वारा किसी को ठगी का शिकार तो नहीं बनाया गया है . इस धंधे में जुड़े लोग कहां के और कौन लोग हैं जिसकी पड़ताल पुलिस सरगर्मी से कर रही है. सदर डीएसपी पंकज रावत ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के नाम फरजी वेबसाइट बनाने वालों की खोज शुरू कर दी गयी है . वेबसाइट नंबर की भी जांच की जा रही है . मामले में सदर डीएसपी स्वयं जांच कर रहे हैं . दोषी कोई हो बख्शा नहीं जायेगा .
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement