एक गुत्थी को पुलिस सुलझा नहीं पा रही कि चोरी की दूसरी घटनाएं घटित
Advertisement
पीड़ित गये थे अपने चचेरे भाई के दाह संस्कार में
एक गुत्थी को पुलिस सुलझा नहीं पा रही कि चोरी की दूसरी घटनाएं घटित घर में घुस 40 हजार की लूट मोतिहारी : जिले के मधुबन थाना के बिगू टोला निवासी मंजू देवी ने अपने हीं गांव के लोगों पर मारपीट करने के साथ घर में घूस 40 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया […]
घर में घुस 40 हजार
की लूट
मोतिहारी : जिले के मधुबन थाना के बिगू टोला निवासी मंजू देवी ने अपने हीं गांव के लोगों पर मारपीट करने के साथ घर में घूस 40 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है . घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है. घायल महिला ने सुरेश महतो, भोलू महतो व गीता देवी को आरोपित किया है.
मारपीट में चिरैया के पैक्स अध्यक्ष सहित तीन घायल
मोतिहारी. भूमि विवाद को ले दो गुटों में हुई मारपीट में चिरैया के पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना चिरैया थाना के खड़तरी गांव की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार चिरैया थाना के खड़तरी गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष रामदर्शन साह अपने पट्टेदारों से साढ़े तीन धूर जमीन खरीदे थे. उक्त जमीन पर दूसरे पक्षों द्वारा घर बनाया जा रहा था. विरोध करने पर दूसरे पक्षों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें पैक्स अध्यक्ष और उनके पक्ष के एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के अनिल कुमार उर्फ अनमोल कुमार ने सदर अस्पताल
में घायलावस्था में बताया कि
रामदर्शन साह मेरी संपत्ति को हड़पना चाहता है.
बुधवार को जब अपने जमीन पर कार्य करने गये तो उनलोगों ने रोकना शुरू किया, जिसके कारण मारपीट हुई. मारपीट में घायल कर दिया, जहां चिरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. बाद में चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची चिरैया पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement