17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 लोगों का जला आशियाना, दस लाख की संपत्ति राख

संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बदुराहां मुसहर टोली में रविवार की रात्रि में लगी आग से 23 लोगों का घर जल गया. अचानक लगी आग में दो सूअर, तीन बकरी, एक दर्जन साइकिल, एक बाइक, अनाज, बरतन, कपड़ा सहित दस लाख के संपत्ति के नुकसान होने की संभावना है. पीड़ितों में ज्यादातर […]

संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बदुराहां मुसहर टोली में रविवार की रात्रि में लगी आग से 23 लोगों का घर जल गया. अचानक लगी आग में दो सूअर, तीन बकरी, एक दर्जन साइकिल, एक बाइक, अनाज, बरतन, कपड़ा सहित दस लाख के संपत्ति के नुकसान होने की संभावना है. पीड़ितों में ज्यादातर महादलित परिवार से हैं.

झखड़ मांझी, बैद्यनाथ मांझी व झापस पंडित शामिल हैं. प्रभावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ द्वारा आपदा प्रबंधन राहत से प्रति पीड़ित परिवार को छह-छह हजार रुपये नकद दिये गये एवं 3800 रुपये का चेक बाद में देने की बात बतायी गयी. वहीं, केसरिया विधायक डाॅ राजेश कुमार द्वारा पीड़ित परिवारों को एक-एक हजार नकद व चूड़ा, मीठा, खाद्य सामग्री वितरित की गयी तथा भटवलिया पंचायत के टेढा मठिया के पांच अग्निपीड़ितों के बीच छह-छह हजार की राशि सीओ की ओर से दी गयी है.

केसरिया . थाना क्षेत्र के चंपारण तटबंध के समीप बैरिया गांव में अहले सुबह लगी अगलगी में छह लोगों के घर जल गये. अगलगी में कपड़ा, अनाज, आभूषण समेत लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी में भरदूल सहनी, रामचंद्र सहनी, वीरा सहनी, राजेश सहनी के घर जले हैं.
ढाका. थाना क्षेत्र हनुमान नगर गांव में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. घटना में लाखों की संपत्ति सहित एक मवेशी की मौत एवं कई मवेशी बुरी तरह घायल हो गया. अगलगी की इस घटना में बृज किशोर सिंह, राज किशोर सिंह, एवं किशोरी सिंह का नाम शामिल है. घटना की सूचना पर अग्निशामक गाड़ी के पहुंचने के पहले ही घर जलकर राख हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें