संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत बदुराहां मुसहर टोली में रविवार की रात्रि में लगी आग से 23 लोगों का घर जल गया. अचानक लगी आग में दो सूअर, तीन बकरी, एक दर्जन साइकिल, एक बाइक, अनाज, बरतन, कपड़ा सहित दस लाख के संपत्ति के नुकसान होने की संभावना है. पीड़ितों में ज्यादातर महादलित परिवार से हैं.
झखड़ मांझी, बैद्यनाथ मांझी व झापस पंडित शामिल हैं. प्रभावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ द्वारा आपदा प्रबंधन राहत से प्रति पीड़ित परिवार को छह-छह हजार रुपये नकद दिये गये एवं 3800 रुपये का चेक बाद में देने की बात बतायी गयी. वहीं, केसरिया विधायक डाॅ राजेश कुमार द्वारा पीड़ित परिवारों को एक-एक हजार नकद व चूड़ा, मीठा, खाद्य सामग्री वितरित की गयी तथा भटवलिया पंचायत के टेढा मठिया के पांच अग्निपीड़ितों के बीच छह-छह हजार की राशि सीओ की ओर से दी गयी है.