18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. पुलिस ने तुरकौलिया के मुसहरी टोला में छापेमारी की

मिनी शराब फैक्टरी ध्वस्त मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के बिजुलपुर जिरात के मुसहरी टोला में शुक्रवार की रात छापेमारी में मिनी शराब फैक्टरी पकड़ी गयी. लोगों ने मिनी शराब फैक्टरी के संचालन की शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करायी, जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्टरी को ध्वस्त कर […]

मिनी शराब फैक्टरी ध्वस्त

मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के बिजुलपुर जिरात के मुसहरी टोला में शुक्रवार की रात छापेमारी में मिनी शराब फैक्टरी पकड़ी गयी. लोगों ने मिनी शराब फैक्टरी के संचालन की शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करायी, जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्टरी को ध्वस्त कर किया गया.
वहां से गुड़, नौसादर सहित शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल, दर्जनों जरकीन, शराब बनाने वाली मशीन व बरतन जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय पुलिस को छापेमारी से अलग रखा गया. स्थानीय पुलिस को छापेमारी की भनक तक नहीं लगने दी गयी.
इसकी वजह साफ है. लोगों को स्थानीय पुलिस पर विश्वास नहीं है. इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि शराब बिक्री की शिकायत स्थानीय थाना में की गयी, लेकिन थाना के पदाधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया.
लाइन होटल से अंगरेजी शराब जब्त, दो धराये : छतौनी पुलिस ने शराब बंदी अभियान के तहत शुक्रवार की रात एक लाइन होटल में स्टिंग ऑपरेशन चलाया.पियक्कड़ बनकर पुलिस एनएच 28 स्थित बड़ाबरियारपुर के पास बीके लाइन होटल में पहुंची. वहां होटल संचालक से शराब की बोतल लाने को कहा. होटल संचालक ने पहले इंकार किया,लेकिन बाद में होटल संचालक ने कहा कि सात सौ में शराब की एक बोतल मिलेगी. पुलिस ने सात सौ रुपये दिया.
होटल संचालक ने शराब की बोतल जैसे ही परोसा कि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. होटल की तलाशी में काउंटर में छुपा कर रखा 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. स्टिंग ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे छतौनी इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि होटल संचालक विनोद साह व उसके पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह छोटाबरियापुर मुहल्ले का रहने वाला है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें