मोतिहारी : नगर पुलिस ने बलुआ टाल से अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में फ्लाइ ओवर के पास घात लगा खड़े थे. गश्त पर निकली पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
उनकी तलाशी ली तो दो अत्याधुनिक चाकू, एक सेलफोन व एक सिमकार्ड बरामद हुआ. गिरफ्तार बदमाशों ने बलुआ चौक के चंदर प्रसाद गुप्ता का पुत्र गोलू कुमार व तुरकौलिया रघुनाथपुर के कन्हैया प्रसाद का पुत्र अंशु दीप कुमार शामिल है.
नगर इंसपेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. दारोगा सज्जाद गद्दी के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंसपेक्टर के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश राहगीर से लूटपाट व चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना में अत्याधुनिक चाकू लेकर फ्लाइ ओवर के आसपास मंडरा रहे थे.
उनके पास से बरामद चाकू में लेजर लाइट लगा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि रात में दुकान या मकान का ताला तोड़ने में लेजर लाइट चाकू का उपयोग करते हैं. वैसे दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंघाला जा रहा है. छापेमारी में इंसपेक्टर आरपी वर्मा के साथ दारोगा सज्जाद गद्दी व सशस्त्र बल शामिल थे.