अब बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगायेंगे नप कर्मी
Advertisement
योजना. शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद
अब बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगायेंगे नप कर्मी ड्यूटी में फाके बाजी एवं समय से काम पर नहीं जाना नप कर्मियों को अब महंगा पड़ेगा. नप प्रशासन ने शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर कर्मियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए वार्डस्तर पर सफाई कर्मियों के लिए बायोमेट्रीक […]
ड्यूटी में फाके बाजी एवं समय से काम पर नहीं जाना नप कर्मियों को अब महंगा पड़ेगा. नप प्रशासन ने शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर कर्मियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए वार्डस्तर पर सफाई कर्मियों के लिए बायोमेट्रीक मशीन लगाने की प्लानिंग की गयी है.
मोतिहारी : शहर की साफ-सफाई करने वाले नप कर्मियों की काम में लापरवाही अब नहीं चलेगी. बिना सूचना ड्यूटी से नदारद रहना एवं समय से काम पर नहीं जाना कर्मियों को महंगा पड़ेगा. काम पर विलंब से पहुंचने एवं वगैर ड्यूटी उपस्थिती दर्ज करने की चोरी अब पकड़ी जायेगी. इसको लेकर नप प्रशासन ने सफाई कर्मियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब कर्मियों को इलेक्टॉनिक मशीन पर बायोमेट्रीक हाजिरी बनानी होगी.
इसको लेकर नप प्रशासन ने वार्डवार बायोमेट्रीक मशीन लगाने की योजना बनायी है. मशीन संबंधित वार्ड में चिह्नित जगह पर लागायी जायेगी. जहां सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर आने एवं जाने दोनों ही समय हाजिरी लगानी होगी.
काम का देना पड़ता है प्रमाण : फिलहाल सफाई कर्मियों को वार्ड में प्रत्येक दिन किये गये कार्य के प्रमाण के तौर पर संबंधित वार्ड पार्षद एवं मोहल्लेवासियों से रिपोर्ट लिखाना पड़ता है. संबंधित रिपोर्ट पर ही कर्मियों की कार्यालय में पंजी पर उपस्थिती दर्ज की जाती है. इसको लेकर नप प्रशासन द्वारा सभी कर्मियों को डायरी उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन इस कवायद के बाद भी कार्य संतोष जनक नहीं हो रहा.
कार्यालय में भी लगेगी मशीन:
इधर, नगर एवं आवास विभाग ने सभी नप को कार्यालय में बायोमेट्रीक मशीन लगाने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों विभागीय स्तर पर हुए दूसरे जिला में सफल प्रयोग के बाद विभागीय स्तर पर यह पहल शुरू की गयी है, ताकि नप कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement