मोतिहारी : चेन्नई पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस की मदद से चेन्नई से 2.09 करोड रुपये की घडी चुराने वाले एक व्यक्ति को आज धर दबोचा. घोड़ासाहन थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज उर्फ चिलफोरवा है जो विरता चौक का निवासी है. उन्होंने बताया कि घोड़ासाहन थानांतर्गत विरता चौक निवासी मनोज के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये मूल्य की दो घड़ी बरामद की हैं. राजेश ने बताया कि गत 29 फरवरी की सुबह चेन्नई के रोयाडेटा थाना क्षेत्र स्थित एक घड़ी के शो रुम का शटर तोड़ कर चोरों ने दो करोड नौ लाख रुपये मूल्य के 480 घड़ी चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क किया.
उन्होंने बताया कि चेन्नई के रोयाडेटा थाना के पुलिस निरीक्षक एम सत्यासीलन के नेतृत्व वहां से आयी एक पुलिस टीम ने घोडासहन पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मनोज को गिरफ्तार किया. राजेश ने बताया कि मनोज ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि इसने अपने 10 अन्य साथियों के साथ के साथ मिलकर उक्त चोरी के वारदात को अंजाम दिया था, जो घोडासाहन थाना क्षेत्र तथा पडोसी जिले सीतामढ़ी का निवासी हैं. उन्होंने बताया कि मनोज की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
राजेश ने बताया कि मनोज आठ वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के पुणे में चोरी के एक मामले में एक साल तक जेल की सजा काट चुका है.