27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. प्रधान पथ विस्फोट का है मास्टर माइंड

पुलिस जीप चलाता था शमशाद मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ बम विस्फोट का मास्टर माइंड मो शमशाद पुलिस जीप का प्राइवेट चालक है. वह नाका नंबर चार की जीप चलाता था.उसकी आपाची बाइक पर पुलिस का सिंबॉल भी लगा हुआ है. उसने घटना में अपनी आपाची बाइक का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने उसकी […]

पुलिस जीप चलाता था शमशाद

मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ बम विस्फोट का मास्टर माइंड मो शमशाद पुलिस जीप का प्राइवेट चालक है. वह नाका नंबर चार की जीप चलाता था.उसकी आपाची बाइक पर पुलिस का सिंबॉल भी लगा हुआ है. उसने घटना में अपनी आपाची बाइक का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने उसकी आपाची बाइक जब्त कर ली है.
बताया जाता है कि मो शमशाद गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले तक नाका नंबर चार की जीप चलाते देखा गया है. मातूल्या मैचिंग सेंटर पर गोलीबारी व प्रधान पथ में बमबारी की घटना को अंजाम देने के बाद शमशाद पुलिस के साथ रहते हुए उनकी तमाम गतिविधियों को वाच कर रहा था,
लेकिन वह ज्यादा दिनों तक पुलिस की आंखों में धुल नहीं झोंक सका. पुलिस ने उसके शार्गिद ब्रजबिहारी साह को गिरफ्तार किया तो उसकी परत दर परत कलई खुलती चली गयी. यहां तक की ब्रजबिहारी के मोबाइल में घटना की प्लानिंग समझाते शमशाद का वॉयस रिकॉर्ड भी अपलोड है. पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिसे पुलिस घटना के भंडाफोड़ के साथ-साथ अपराधियों को सजा दिलाने के लिए काफी मान रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.
फोन कर बुलाया था ब्रजबिहार को : घटना के दिन यानी छह मार्च की शाम बलुआ चौक पर शमशाद, बेतिया का विजय व रामगढ़वा का साहेब सहनी इकठ्ठे हुए. शमशाम ने ब्रजबिहारी के पास फोन किया. पूछा बेटा कहा हो, जल्दी बलुआ चौक पर पहुंचे, एक जगह काम करने चलना है. शमशाद के बुलावे पर ब्रजबिहारी पैदल बलुआ चौक पर पहुंचा. वहां से शमशाद व ब्रजबिहारी आपाची बाइक पर तथा साहेब व विजय ग्लैमर बाइक पर सवार होकर राजाबाजार से कचहरी चौक, चीनी मिल से छतौनी होते हुए मीना बाजार पहुंचे व घटना को अंजाम दिया.
शमशाद ने व्यवसायी को मारी गोली : साहेब सहनी चाकू, शमशाद व विजय हथियार लेकर मातूल्या मैचिंग सेंटर में घूस काउंटर पर बैठे मालिक रमाशंकर को धमकाते हुए कैश मांगा. इस दौरान दुकान मालिक अपराधी साहेब सहनी से उलझ गया. यह देख शमशाम ने कमर से पिस्टल निकाल व्यवसायी को गोली मार दी, उसके बाद दुकान में लूटपाट कर तीनों बाहर निकले और पकड़े जाने के डर से बम विस्फोट करते हुए ज्ञानबाबू चौक की तरफ फरार हो गये. प्रधान पथ में भागते समय शमशाद ने बम विस्फोट किया था.
साहेब हथियार व शमशाद लाया था बम : ब्रजबिहारी के रघुनाथपुर चौक स्थित भुजा की दुकान पर शमशाद, साहेब व विजय ने पहुंच कर आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया. प्लान के अनुसार पहले एनएच-28 पर तेल टैंकर लूटने की योजना बनी, लेकिन किसी कारण से प्लान चेंज हो गया.
उसके बाद शहर के मेन रोड में लूटपाट की योजना बनाते हुए साहेब व शमशाद ने पांच मार्च को मातूल्या मैचिंग सेंटर की रैकी की. उन्हें पता चला कि प्रतिदिन का सेल चार से पांच लाख रुपये है. रैकी के बाद अगले दिन चाराें लूटपाट करने मातूल्या मैचिंग सेंटर पर धावा बोल दिया.
गिरफ्तारी से पहले तक देखा गया है नाका चार का जीप चलाते
पुलिस खुलासे को परेशान, साथ में था बदमाश
शागिर्द की गिरफ्तारी के बाद बेनकाब हुआ शमशाद का चेहरा
पूर्वी चंपारण जिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें