14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात . दुकान में लूट के इरादे से घुसे थे पांच अपराधी, कपड़ा दुकान को बनाया िनशाना

मीना बाजार में गोली-बम चले, अफरा-तफरी बेखौफ अपरािधयों की करतूत से रविवार की शाम शहर दहल गया. लूट के इरादे से मीना बाजार आये अपरािधयों ने बम फोड़े और फायरिंग की. इसमें दुकानदार समेत तीन जख्मी हुए. पुिलस छापेमारी की बात कर रही है, लेिकन खबर िलखे जाने तक उसे कोई सफलता नहीं िमली थी. […]

मीना बाजार में गोली-बम चले, अफरा-तफरी

बेखौफ अपरािधयों की करतूत से रविवार की शाम शहर दहल गया. लूट के इरादे से मीना बाजार आये अपरािधयों ने बम फोड़े और फायरिंग की. इसमें दुकानदार समेत तीन जख्मी हुए. पुिलस छापेमारी की बात कर रही है, लेिकन खबर िलखे जाने तक उसे कोई सफलता नहीं िमली थी.
मोतिहारी : दुकान में लूट में नाकाम अपराधियों ने मीना बाजार के ज्ञानबाबू चौक पर बम फोड़े और फायरिंग की. इसकी चपेट में आने से व्यवसायी रमाशंकर समेत तीन लोग जख्मी हो गये. तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने रात 8.15 बजे घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानें बंद कर व्यवसायी सड़क पर आ गये.
थोड़ी ही देर में मौके पर एसपी जीतेंद्र राणा पहुंचे. इसके बाद डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. ज्ञानबाबू चौक थोड़ी ही देर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इधर, अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गयी है. पुलिस अधिकारी जगह-जगह जांच कर रहे थे. एसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक छुट्टी के दिन रविवार की रात अन्य दिनों की तरह ज्ञानबाबू चौक के आसपास की दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी मां तुल्या मैचिंग
मीना बाजार में
सेंटर में पहुंचे और दुकान की तिजोरी ले जाने की कोशिश करने लगे. दुकान के मालिक रमाशंकर व उनके सेल्समैन ने इसका विरोध किया, तो अपराधी नाराज होने लगे. इसी बीच सेल्समैन ने एक अपराधी की गरदन पकड़ ली. इससे गुस्साये अपराधियों ने पहले दुकान के बाहर दो बम फोड़े और फिर फायरिंग करने लगे.
बताया जाता है कि फायरिंग में दुकान के मालिक रमाशंकर को गोली लगी. उनके यहां काम करनेवाला एक और व्यक्ति अपराधियों की गोली का शिकार हुआ है. रमाशंकर को इलाज के लिए रहमानिया में भरती कराया गया है. साथ ही कर्मचारी का भी इलाज चल रहा है. किस कर्मचारी को गोली लगी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी, लेकिन आसपास रहनेवाले लोगों का कहना था कि पुलिस उसे इलाज के लिए ले गयी है.
आसपास के लोगों ने बताया कि मां तुल्या से निकलने के बाद अपराधी लगातार अपशब्द कह रहे थे और वो दुकानदारों को चुनौती दे रहे थे. इस दौरान झोले से निकाल कर सड़क पर बम फोड़ रहे थे और बीच-बीच में फायरिंग कर रहे थे. लगभग सत्तर मीटर तक फायरिंग व बम फोड़ते हुये अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधियों की एक बाइक मिस्काट मोहल्ले के अंदर की ओर गयी, जबकि दो मुख्य सड़क से आगे निकल गयीं.
इधर, फायरिंग व बम फोड़े जाने की सूचना मिलते ही एसपी जीतेंद्र राणा मौके पर पहुंच गये. वो मौके पर पहुंचनेवाले सबसे पहले पुलिस अधिकारी थे. इसके बाद डीएसपी व अन्य पुलिसवाले मौके पर पहुंचे. इधर, गोली व बम चलते ही मीनाबाजार इलाके की दुकानों के शटर गिरने लगे. अपराधियों में दहशत फैल गयी. कुछ ही देर में सभी दुकानें बंद हो गयीं और व्यवसायी सड़क पर आ गये.
एसपी के पहुंचने के कुछ देर बाद मौके पर लाइन से पुलिस जवान पहुंच गये. इसके साथ ही वज्र वाहन भी मौके पर पहुंच गया. कुछ ही देर में ज्ञानबाबू चौक के आसपास का इलाके में पुलिसवाले ही नजर आने लगे. एसपी मौके पर गिरे बम व खाली कारतूस आदि के खोखे देख रहे थे और पुलिस पुलिसवालों की मदद के इकट्ठा कर रहे थे.
घटना के बाद पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गयी और वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी. खबर लिखे जाने तक पूरे शहर में सड़क पर पुलिसवाले नजर आ रहे थे. व्यवसायियों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं.
व्यवसायी समेत तीन जख्मी, तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
8.15 बजे रातकी घटना
पहले बम फेंके फिर सब फायरिंग करते हुये मौके से फरार
घटना के बाद बंद हो गया बाजार, दहशत में व्यापारी
मौके पर सबसे पहले पहुंचे एसपी, बाद में डीएसपी
लाइन से बुलायी गयी फोर्स, लगाया गया वज्र वाहन
दुकान में लूटपाट करना चाहते थे अपराधी, विरोध
पर भड़के
सेल्स मैन ने पकड़ ली थी अपराधी की गरदन
ये हुये घायल
रमाशंकर, दुकानदार
नसीम कुरैशी,
चिकपट्टी
पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जीतेंद्र राणा, एसपी, मोतिहारी
नगर थाना पूछ रहा
था सवाल?
जब मीना बाजार इलाके में बम व फायरिंग हो रही थी, तब आसपास के लोगों ने नगर पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिसवाले मौके पर जाने के बजाय सवाल पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? कैसे हुआ है? इसको लेकर लोगों में पुलिस को लेकर आक्रोश था. इसी बीच मौके पर एसपी पहुंचे, जिससे व्यपारियों ने राहत की सांस ली.
2003 के बाद हुई घटना
रविवार की शाम हुई घटना से 2003 में एक बाइक एजेंसी के शो रूम के पास हुये सीरियल बम धमाकों की याद शहर के लोगों को आ गयी. लोगों ने बताया कि उसके बाद ऐसी घटना नहीं हुई थी, लेकिन रविवार की रात जिस तरह से बम फोड़े गये. 2003 की घटना ताजा हो गयी.
अपराधी बोले, हम
कैश लूटने आये हैं
मां तुल्या मैचिंग सेंटर पर काम करनेवाले भूलन ने पूरी घटना देखी. वो बताते हैं कि हम लोग दुकान पर बैठे थे. मालिक रमाशंकर काउंटर पर थे. इसी बीच सवा आठ के आसपास एक व्यक्ति चाकू लेकर दुकान में घुसा. इसके बाद एक और अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर पहुंचा. इसके बाद तीसरा अपराधी आया, जिसके हाथ में जाली वाली बंदूक (माना जा रहा है कार्बाइन) थी. अपराधियों ने आते ही कर्मचारियों से चले जाने को कहा और बोलने लगे कि हम कैश लूटने आये हैं. इसका मालिक रमाशंकर ने विरोध किया और अपराधियों से भिड़ गये. इसके बाद एक अपराधी ने उनके सिर पर पिस्टल के बट से तीन-चार वार किये और गोली मार दी. गोली रमाशंकर के
अपराधी बोले, हम
सीने में लगी और आरपार हो गयी. इस बीच दुकान में काम करनेवाले अन्य स्टॉफ भाग कर ऊपरी मंजिल पर चले गये. भूलन ने बताया कि तीन अपराधी अंदर थे और दो अपराधी दुकान के बाहर झोले में बम लिये खड़े थे, जब अंदर से अपराधी बाहर निकलने लगे, तो बाहर खड़े अपराधियों ने बम फोड़ना शुरू कर दिया. इसी बीच घायल दुकान मालिक रमाशंकर को अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया जाने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें