13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फिर भूकंप का झटका, इंटर की छात्रा सहित दो घायल

मोतिहारी : शहर में रविवार रात 11.40 बजे फिर भूकंप महसूस किया गया. इससे शहरवासियों में फिर भर और डर का माहौल कायम हो गया है. झटके के बाद शहर के ज्यादातर लोगों ने सड़क पर ही रात बितायी. वहीं, इस भूकंप के कंपन व हल्ला सुन दो मंजिले मकान से उतरने के क्रम में […]

मोतिहारी : शहर में रविवार रात 11.40 बजे फिर भूकंप महसूस किया गया. इससे शहरवासियों में फिर भर और डर का माहौल कायम हो गया है. झटके के बाद शहर के ज्यादातर लोगों ने सड़क पर ही रात बितायी. वहीं, इस भूकंप के कंपन व हल्ला सुन दो मंजिले मकान से उतरने के क्रम में अगरवा अनल गली की छात्रा ज्योति राज घायल हो गयी. उसका पैर टूट गया है.
परिजन लालबाबू सिंह व लकी कुमार के अनुसार शहर के एक हड्डी रोग अस्पताल में उसे भरती कराया गया है. वहीं, उनके पड़ोसी अरुण सिंह भागने के क्रम में बेहास हो शीशे के बुइयाम पर गिरकर बेहोश हो गये. उन्हें परिजनों ने तत्काल उठा कर प्राथमिक उपचार कर होस में लाया . शीशा फूटने से कपड़ा फट गया और मामूली जख्म आया है.
रात में आये इस भूकंप का केंद्र एक बार फिर पड़ोसी देश नेपाल में ही था. विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता पांच बतायी जा रही है. वहीं, एक दिन व सप्ताह भर पहले भी नेपाल के सीमाई इलाके में भूकंप के झाटके महसूस किये गये थे. लगातार आये दूसरे झटके से शहर के लोगों में अप्रैल 2015 में आयी विनाशकारी भूकंप की याद ताजा हो गयी. 21 फरवरी की रात करीब 11.40 बजे आये भूकंप में कुछ लोग घर छोड़ बाहर आ गये तो कुछ लोग निकलते निकते तब तक भूकंप समाप्त हो गया.
घायल छात्रा को देनी है इंटर परीक्षा
अगरवा निवासी घायल छात्रा ज्योति राज शहर के शांति निकेतन के 12वीं की छात्रा है . डीएवी में परीक्षा केंद्र निर्धारित है. छात्रा ने बताया कि कंपन का अनुभव व परिजनों का हल सुन छत से उतर रही थी कि गिरकर जख्म हो गयी. एक पखवारे में यह दूसरा अनुभव है. परीक्षा की तैयारी की हूं. अच्छा से परीक्षा दूंगी. इधर, घायल अरुण सिंह ने कहा कि भूकंप का झटका अनुभव होते भागने के क्रम में बेहास हो गया और शीशे के बुइयाम पर गिर गया. कपड़ा फट गया है और मामूली खरोंच आयी है .
अप्रैल-मई 15 के भूकंप में 25 लोगों की हुई थी मौत
पिछले वर्ष दो माह में तीन बार आयी भूकंप से पूर्वी चंपारण में 25 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर 17 लोगों की ही पुष्टि हो पायी थी. भूकंप अप्रैल में दो बार और मई में एक बार आया था. इस भूकंप को लोग याद कर सहम जा रहे हैं. कुछ लोग बड़े भूकंप की संभावना व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं यह सब कहना बगैर सिर पैर की बात होगी. वहीं, इस झटके के बाद भूकंपराेधी बना नया डीटीओ कार्यालय की ऊपरी छत का कोना क्रेक कर गया है. जो इस इमारत के भूकंपरोधी होने पर सवाल खड़ा कर रहा है .
क्या कहते हैं अधिकारी
भूकंप से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश सभी स्कूलों में दिया गया है. अब स्कूल के भवन को भूकंपरोधी बनाने के लिए सरकार के द्वारा राशि आवंटित की जा रही है. अन्य विभाग के भवन भी भूकंपरोधी बन रहे हैं. विभागीय स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
दो वर्ष में भूकंप एक नजर
25 अप्रैल 2015 7.9 तीव्रता
26 अप्रैल 2015 7.8 तीव्रता
12 अप्रैल 2015 7.8 तीव्रता
एक सप्ताह पूर्व भूकंप पांच तीव्रता
20 फरवरी 2016 नेपाल में भूकंप
21 फरवरी 2016 पांच तीव्रता
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel