शहर के बनियापट्टी मुहल्ला की है घटना
Advertisement
व्यवसायी की कार का शीशा तोड़ ढाई लाख उड़ाया
शहर के बनियापट्टी मुहल्ला की है घटना पुलिस ने पहंुच की छानबीन, छापेमारी शुरू मोतिहारी : शहर के बनियापट्टी मोहल्ला में फल व्यवसायी राकेश कुमार के कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिया. घटना सोमवार दोपहर की है. श्री कुमार का गांधी चौक के पास फल की दुकान है. बताया जाता […]
पुलिस ने पहंुच की छानबीन, छापेमारी शुरू
मोतिहारी : शहर के बनियापट्टी मोहल्ला में फल व्यवसायी राकेश कुमार के कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिया. घटना सोमवार दोपहर की है. श्री कुमार का गांधी चौक के पास फल की दुकान है. बताया जाता है कि राकेश फल मंडी से पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इससे पहले वह बनियापट्टी स्थित अपने घर पहुंचे. गाड़ी दरवाजे पर लगा घर के अंदर गये.
इस दौरान अपाची बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने बगल में हो रही सरस्वती पूजा मंडल के पास पहुंच साउंड तेज करने को कहा. उसके बाद बाइक सवार एक युवक नाचने लगा, जबकि दूसरा युवक कार का शीशा काट सीट के नीचे रखा ढाई लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. घटना की सूचना राकेश ने नगर पुलिस को दी. नाका एक के प्रभारी ओपी राम व नाका दो के प्रभारी सज्जाद गद्दी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर व्यवसायी द्वारा अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement