बंजरिया : कतर से मुंबई लौटे युवकों के परिजन जहां एक ओर परेशान हैं. वहीं, इस गिरोह का सरगना फरहान खान अभिभावकों को फोन कर लगातार धमकी दे रहा है. आशिर खान के पिता मोहमद हारून राशिद खान बच्चों के साथा मुंबई में हैं, जिनके मोबाइल 8935980429 पर फरहान खान मोबाइल नंबर 7541930181, 9199934786, 9768472686 […]
बंजरिया : कतर से मुंबई लौटे युवकों के परिजन जहां एक ओर परेशान हैं. वहीं, इस गिरोह का सरगना फरहान खान अभिभावकों को फोन कर लगातार धमकी दे रहा है. आशिर खान के पिता मोहमद हारून राशिद खान बच्चों के साथा मुंबई में हैं, जिनके मोबाइल 8935980429 पर फरहान खान मोबाइल नंबर 7541930181, 9199934786, 9768472686 से धमकी दे रहा है कि केस उठा लो. राशिद फरहान उन्हें बताता है कि वह महफूज गैंग का सक्रिया सदस्य है.
हिंदुस्तान के किसी भी कोने से उठा लूंगा. शिवाजी नगर थाना के एसएचओ सागर अल्हाद ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस कार्रवाई कर रही है.
450 बेरोजगारों को ठगा चुका है फरहान
जटवा निवासी जफर बिस्मिल के पिता वाजुद्दीन बिस्मिल के अनुसार फरहान बहुत बड़ा धोखेबाज है. उसके तार किसी बड़े असामाजिक संगठन से जुड़े हो सकते हैं. जफर ने फोन पर बताया कि फरहान भारत के 450 बेरोजगार बीए एव एमबीए के छात्रों को मोटी सैलरी का लालच देकर मजदूरी के लिए भेजा है. सभी के अभिभावक भी छटपटा रहे हैं.
सूद पर लेकर दिया है पैसा
आरिफ अंसारी के माता आयशा खातून व पिता अनु अंसारी ने बताया कि हमने एक लाख तीस हजार रुपये पांच रुपये सैकड़ा ब्याज पर लेकर दिया था. बेटा मेरा सममुदार बिचौलियों के चक्कर में फंसकर बरबाद हो गया. घर की माली स्थिति ठीक नहीं है. आरिफ के ऊपर पूरे परिवार का बोझ है. दो भाइयों व बहन की पढ़ाई,
शादी एवं घर बना देने का वादा करके बड़ी आश लेकर गया था. पिता सिलाई का काम करते हैं, जो दैनिक 100-150 रुपया तक ही कमा पाते हैं. घर में मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मां एवं पिता ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि वे कुछ करें. बच्चों का पैसा लौटवा दें और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवायें.
वहीं, शिवाजी नगर थाना को युवकों द्वारा मुन्ना खान को रविवार को पकड़कर सौंपा गया है. वहीं, कौशर खान की पत्नी को स्थानीय पुलिस पूछताछ के लिए लायी थी, जिसके बाद में छोड़ दिया गया. सूत्रों की माने तो फरहान खान व कौशर खान अभी भागकर अपने गृह जिला गोपालगंज में छिपा हुआ है, जिसका घर मलही थाना कुचायकोट वार्ड नंबर चार है, उसके पिता का नाम ललन खान है. फरहान का कौशर रिश्ते में मामा लगता है.