10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार सात में तीन बाइक चोर

मेहसी : मेहसी थाना पुलिस ने मंगलवार के शाम मंजन छपरा चौक से अपराध का योजना बनाते तीन बाइक के साथ सात संदिग्धों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिन्हें गहन पूछताछ के बाद बुधवार को मुक्त कर दिया गया. अन्य गिरफ्तार युवकों से विदेशी मुद्रा भी मिली […]

मेहसी : मेहसी थाना पुलिस ने मंगलवार के शाम मंजन छपरा चौक से अपराध का योजना बनाते तीन बाइक के साथ सात संदिग्धों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिन्हें गहन पूछताछ के बाद बुधवार को मुक्त कर दिया गया. अन्य गिरफ्तार युवकों से विदेशी मुद्रा भी मिली है. वहीं गिरफ्तार तीन युवक शातिर बाइक चोर निकले. इसमें गिरोह का सरगना छतौनी थाना क्षेत्र के मन्यिा जिरात निवासी मोहम्मद सोनू उर्फ मीर खुसरो भी है.

उस पर छतौनी थाना में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चुका है. अन्य दो चोर मेहसी के परसौनी देवाजिद निवासी हरेंद्र महतों व वैशाली जिला मुस्लिम टोला कचहरी में अहमद खान है, जो वर्तमान में मधुबन थाना क्षेत्र के जोगोलियां में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा था. गिरफ्तार अभियुक्तों ने मेहसी से बीते दिनों में चार बाइक व चकिया थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक चोरी कर लेने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार चोरों ने मेहसी थाना के बथना चौक से पीपराकोठी के बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके से बाइक चुराने की बात कही है. चोरी की गयी सभी बाइकों को नेपाल ले जाकर बेच देते थे.

गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने बीआर 05 3554 टीवीएस फोनिक्स, बी आर 06 ए के 1476 व एक बिना नंबर का टीवीएस बाइक, चार मोबाइल, दो पैनकार्ड, चार देश की मुद्रा, जिसमें भूटान, सउदी अरब, ओमान व जिम्मवाबे का नोट है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक शातिर बाइक चोरी है. इनके गिरफ्तारी से चोरी पर लगाम लगेगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के सासथ एएसआइ बीएन राम व सैप जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें