आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश के घर हुई छापेमारी
Advertisement
एके 47 व कारबाइन के लिये हुई छापेमारी
आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश के घर हुई छापेमारी शिवहर के तरियानी छपरा गांव में है उसका घर लेवी वसूल कर खरीदे गये है छोटे-बड़े हथियार गिरफ्तार मनोज की निशानदेही पर कार्रवाई तेज मोतिहारी : प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के ऑपरेशन हेड मनोज सिंह व उसके शागिर्द राहुल सिंह की गिरफ्तारी के बाद […]
शिवहर के तरियानी छपरा गांव में है उसका घर
लेवी वसूल कर खरीदे गये है छोटे-बड़े हथियार
गिरफ्तार मनोज की निशानदेही पर कार्रवाई तेज
मोतिहारी : प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के ऑपरेशन हेड मनोज सिंह व उसके शागिर्द राहुल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब एके 47, कारबाइन सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार की खोज में जुट गयी है.
पुलिस हथियार बरामदगी के लिए शनिवार को शिवहर के तरियानी छपरा गांव में संगठन के संस्थापक नितेश सिंह के घर व उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने संगठन के एक मजबूत कड़ी कहे जाने वाले सुधीर सिंह के फेनहारा स्थित घर पर भी छापा मारा, लेकिन वहां से भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार मनोज सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि संगठन के पास एके 47 एवं कारबाइन सहित छोटे-छोटे दर्जनों स्वचालित हथियार है. सभी अत्याधुनिक हथियार नितेश सिंह के पास ही रहता है. नक्सलियों की हत्या का प्लान बनता है तो नितेश सिंह के पास से हथियार लेकर घटना को अंजाम दिया जाता है.
उसने यह भी बताया है कि लेवी के पैसों से हथियार खरीदा गया है. उसने संगठन में काम करने वाले दर्जनों शार्गिदों के साथ-साथ संरक्षण देने वालों के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि मनोज के बताये अनुसार संगठन को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों की पहचान हो चुकी है. उनके विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है. बहुत जल्द पकड़े जायेंगे.
छापेमारी में एएसपी अभियान राजीव कुमार, पकड़ीदयाल के डीएसपी विजय कुमार, मधुबन इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद, मधुबन थानाध्यक्ष राजमणी, राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक सहित अन्य शामिल थे. यहां बताते चले कि बुधवार की शाम पुलिस ने मनोज व उसके शागिर्द राहुल सिंह को मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच 28 से गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement