सुगौली : छपवा-रक्सौल उच्च पथ पर सुगौली के बंगरा चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये़ एक की हालत गंभीर होने के कारण मोतिहारी रेफर कर दिया गया़ मृतक सुगौली थाना के श्रीपुर भटवलिया निवासी गया महतो का पुत्र निदेश महतो बताया जाता है़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त जीप अखबार ले जाने वाले प्रेस की गाड़ी है जो छपवा से चली थी, जिसपर यात्री भी सवार थे़ अधिक कुहासा होने के कारण उक्त जीप किसी वाहन से टकराकर किनारे पलट गयी, जिसमें दबकर उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़
वहीं गंभीर रूप से घायल भटवलिया निवासी रामाशंकर साह के पुत्र नथुनी साह का प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया़ जबकि अन्य घायलों में रामावतार साह के पुत्र मिश्री साह का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी़
वहीं प्रमोद महतो और मीठू साह का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है़ थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया़ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया़