मोतिहारी : शहर के मजूरहां ग्रिड के पास 1 लाख 32 हजार का टावर खड़ा करने के कारण छतौनी उप केन्द्र व इससेे जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी .
Advertisement
आज सुबह से बाधित रहेगी बिजली
मोतिहारी : शहर के मजूरहां ग्रिड के पास 1 लाख 32 हजार का टावर खड़ा करने के कारण छतौनी उप केन्द्र व इससेे जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी . ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार जहां टावर लगना है वहीं से छतौनी […]
ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार जहां टावर लगना है वहीं से छतौनी बिजली उप केन्द्र के लिए 33 केवीए का हाई वोल्टेेज तार गुजरी है . ऐसे में टावर लगाने में कोई खतरा नहीं हो इसके लिए बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है . पुष्टि करते हुए जेई विवेक कुमार ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के लोग समय रहते आवश्यक कार्यो को निपटाते हुए कार्य के लिए पानी का स्टॉक अवश्य कर लें .
इन क्षेत्रों में प्रभावित होगी बिजली
बाजार वन व बाजार टूू फीडर के अलावे जानपुल व हेनरी बाजार क्षेत्र यानी बढई टोला खोदा नगर, बिसाती पटटी , अमला पटी, नकछेद टोला,बााजार समिति, कोल्हुअरवा,सिकारिया नगर,पंचमंदिर ,गांजा चौक, गांधी नगर,रमना, भवनीपुर जिरात, श्रीरामनगर,छतौनी, बंगाली कॉलोनी, मीना बाजार आदि मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी . यहां बता दें कि मीनाबाजार, हेनरी बाजार सोनापटी, छतौनी आदि व्यवसायिक क्षेत्र कहे जाते हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement