मोतिहारी : तुरकौलिया पुलिस कस्टडी में शंकर सरैया के दिनेश साह की मौत के बाद उसकी बेवा प्रभावती देवी पर बुधवार को कहर बरपाया गया.
Advertisement
मुकदमा उठाने से इनकार करने पर पैर तोड़ा
मोतिहारी : तुरकौलिया पुलिस कस्टडी में शंकर सरैया के दिनेश साह की मौत के बाद उसकी बेवा प्रभावती देवी पर बुधवार को कहर बरपाया गया. हत्या के आरोपियों ने केश उठाने से इंकार करने पर प्रभावती के साथ छेड़खानी की, उसके बाद मारपीट कर पैर तोड़ दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. […]
हत्या के आरोपियों ने केश उठाने से इंकार करने पर प्रभावती के साथ छेड़खानी की, उसके बाद मारपीट कर पैर तोड़ दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही प्रमोद पांडेय, रवींद्र पांडेय, अमोद पांडेय, जवाहिर पांडेय, राजू पांडेय, चंदन पांडेय व नंदन पांडेय व भगवान पांडेय को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि पति की हत्या के बाद आरोपियों द्वारा गुटबंदी कर केश सुलह करने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. इसको लेकर मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग से लेकर मुख्यमंत्री तथा जिले के तमाम अधिकारियों के पास आवेदन दे चुकी है. इधर बुधवार को घर में अकेली थी.
भगवान पांडेय ने घर पहुंच कर मुकदमा सुलह करने का दबाव बनाया. गलत नीयत से हाथ पकड़ लिया. उसकी हरकत को देख घर से निकल खेत की तरफ भागी, उसके बाद उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर खेत में पहुंच छेड़खानी किया. विरोध करने पर मारपीट कर पैर तोड़ दिया. वहीं अमोद ने अपने झोपड़ी में खुल से आग लगा लिया.
उसने बताया है कि चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर आरोपियों ने पति दिनेश साह को बेरहमी से पीट पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने भी बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण पति ने पुलिस हाजत में ही दम तोड़ दिया. इसको लेकर मुदकमा दर्ज हुआ है. उसी मुकदमा को उठाने के लिए आरोपी लगातार दबाव दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement