अरेराज : विधानसभा चुनाव में वोट के बदले नोट नहीं चले इसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर गोविंदगंज विस में एसएसटी व एफएसटी द्वारा 5 लाख 30 हजार 754 रुपया बरामद किया गया है.
आठ नवंबर तक दावेदारी नहीं करने पर रुपया को सरकारी खजाने में जमा कर दिया जायेगा कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया की एसएसटी व एफएसटी द्वारा बरवा चौक से मोटर साइकिल संख्या बीआर 06 एन 5101 से 70 हजार 275 रूपया, मटियरवा चौक से पिकअप वैन संख्या बीआर 05 4369 से 80 हजार, बलहा चौक से बाइक से संख्या बीआर 22 आर 7011 से 58 हजार 529 रुपया,
बलहां चौक से पीकअप मैक्स संख्या बीआर 06 एन 3332 से एक लाख 500 रूपया आइटी आई केपा बाइक से 62 हजार 500 व गोविंदगंज थाना के पास बाइक संख्या बीआर 05 0694 से एक लाख 54 हजार रूपया बरादम कर जब्त किया गया है.
वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आठ नवंबर तक जप्त रूपया की दावेदार का समय निर्धारित किया गया है. उस अवधी तक दावेदारी नहीं करने वाले की जप्त राशि को सरकारी खजाना में जमा कर दिया जायेगा. वहीं दावेदारी करने वाले की दावे की जांच कर दवा सही पाये जाने पर राशि उसे लौटा दिया जायेगा.