पूसा़ : थानान्तर्गत बिरौली खुर्द गावं में बीते पांच माह पूर्व प्रवीण कुमार को बहन की शादी के दौरान दरवाजे पर चढकर हाथ में गोली मारकर 40 हजार नगद लूट लिया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए आवेदन में कहा है कि शादी के रोज शाम में आरोपी हमारे दरवाजे पर आया और हमसे मारपीट करने लगा साथ ही विरोध करने पर गोली मारकर रुपये लूट लिया.
दर्ज प्राथमिकी में गावं के ही रौशन कुमार, धर्मेन्द्र साह, सतीश साह, सूरज साह एवं चन्दन साह को आरोपित किया है. दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के ही जगदीशपुर गावं के रामदुलारी देवी ने जमीनी विवाद में मारपीट करने को लेकर गावं के ही उमेश चन्द्र राय के अलावे उनके दो पुत्र मंटू राय एवं टुनटुन राय को आरोपित किया है. उधर वैनी थानाक्षेत्र के कैजिया बिशनपुर निवासी मुकेश कुमार ने सड़क पर ठोकर मारकर घायल कर देने के आरोप को लेकर टेम्पो संख्या बीआर 33 एम 4175 पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.