रक्सौल : नेपाल के एक मात्र लैंड पोर्ट सिरिसिया ड्राइपोर्ट में फंसे समानों को नेपाल सरकार काठमांडू पहुंचाने का प्रयास कर रही है. नेपाल सरकार की योजना है कि कम से कम ड्राइपोर्ट में फंसे समान काठमांडू पहुंचा दिया जाये. इधर सरकार के द्वारा इस निर्णय के बाद मधेशी मोर्चा के कार्यकर्ता शुक्रवार को ड्राइपोर्ट के गेट पर पहुंच गये और धरना पर बैठ गये.
मोर्चा के कार्यकर्ताओं को कहना था कि हम सरकार की योजना को सफल नहीं होने देंगे. एक टीम अब ड्राइपोर्ट के गेट धरना देगी ताकि बंदरगाह में फंसे समान को नहीं भेजा जा सके.