रक्सौल : मधेश आंदोलन के क्रम में मारे गये शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि व्यक्त करते हुए मंगलवार की शाम स्वतंत्र नागरिक समाज पर्सा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरगंज के घंटाघर चौक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया.
समाज के संयोजक सरोज कुमार कर्ण के नेतृत्व में संपन्न सभा में समाज के संरक्षक पूर्व मंत्री मोहनलाल चौधरी, तमलोपा के केंद्रीय सदस्य एवं पूर्व मंत्री चंदा चौधरी सहित अन्य लोगों की सहभागिता में आयोजित सभा के दौरान मोमबती जलाकर आंदोलन के क्रम में शहीद हुए मधेशी युवकों को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस दौरान एक मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर संतोष पटेल, आनंद गुप्ता, अजय पटेल, पिंकी यादव, शोभालाल रौनियार, मोहम्द निजामुदिन, उमेश यादव, पंचानद श्रीवास्तव, रौशन पटेल, पवन यादव, विजय चौहान सहित अन्य मौजूद थे.
