संचकिया(पू चं) : नामांकन के बाद स्थानीय गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है़
पैकेज के बारे में अगर कोई भाजपा का नेता आकर बताये कि ये पैकेज कब तक बिहार को मिलेगा़ मंत्री ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजी की सरकार है़ अब जनता झांसे में नहीं आनेवाली है़ उन्होंने कहा कि जदयू भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करती है.
