मधुबन : थाना क्षेत्र के जितौरा में जिउतिया पर्व के दौरान स्नान करने गयी दो लड़कियों के डूबने की घटना के बाद सोमवार को गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है.
Advertisement
डूबी दोनों लड़कियों का शव बरामद
मधुबन : थाना क्षेत्र के जितौरा में जिउतिया पर्व के दौरान स्नान करने गयी दो लड़कियों के डूबने की घटना के बाद सोमवार को गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है. बबिता कुमारी 14 वर्ष को घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर मनपुरवा मन से बरामद हुई जबकि दूसरी लकड़ी सोनम कुमारी 16 वर्ष […]
बबिता कुमारी 14 वर्ष को घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर मनपुरवा मन से बरामद हुई जबकि दूसरी लकड़ी सोनम कुमारी 16 वर्ष को देर शाम में मिली.
सीओ सुनील कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम में शव बरामद कर लिया गया.दूसरे दिन गोताखोरों ने घटना से तीन किलोमीटर दूर नदी की तली से बरामद किया गया है.स्थानीय लोगों से प्रशासन की सहयोग करने की अपील करते हुए कहा लोग धैर्य बनाकर रखें.
इधर एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार रिपोर्ट बनाकर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा मिलेगा.घटना स्थल पर सीओ के अलावे राजस्व कर्मचारी आनंद प्रकाश सिंह व स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है.
यहां बताते चले कि रविवार को जिउतिया पर्व के दौरान जितौरा कोइरिया टोला के विरेन्द्र प्रसाद की पुत्री इंटर की छात्रा सोनम कुमारी,गणेश महतो की आठवीं छात्रा बबिता कुमारी की डूबने से मौत हो गयी जिनका शव खोजा जा रहा था.जबकि ग्रामीणों ने ललसा देवी डूबने से बचा लिया गया है.घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement