Advertisement
घर का ताला तोड़ साढे चार लाख की चोरी
मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला मोहल्ला स्थित जगदंबा नगर जमला रोड में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित साढे चार लाख का आभूषण चुरा लिया़ घटना गुरुवार रात की है़ घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ दारोगा सज्जद गद्दी ने दलबल के साथ […]
मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला मोहल्ला स्थित जगदंबा नगर जमला रोड में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित साढे चार लाख का आभूषण चुरा लिया़ घटना गुरुवार रात की है़ घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ दारोगा सज्जद गद्दी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की़
घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग मिला है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गयी है़ शक के आधार पर नकछेद टोला के लालबाबू कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया गया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि 16 अगस्त को गांव पर उनके बड़े भाई उमेश कुमार श्रीवास्वत की मौत सांप काटने से हो गयी़
भाई के मौत की खबर मिलने पर घर में ताला बंद कर परिवार के साथ आदापुर के कलवारी मझरिया गांव चले गय़े इस दौरान शुक्रवार की सुबह पड़ोसी संतोष कुमार ने फोन से बताया कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है़ घटना की सूचना मिलते ही घर पहुंचा़ यहां आने पर देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टूटा था़
घर के अंदर पूरा समान बिखरा था़ घर से 75 हजार नकद, तीन लाख के सोने व चांदी के आभूषण, 20 हजार के घरेलू समान सहित करीब साढे चार लाख की संपत्ति गायब थी़ नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को चिह्न्ति कर लिया गया है़ बहुत जल्द सभी पकड़े जायेंग़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement