27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातपात की राजनीति कर रहीं पार्टियां

मोतिहारी : पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इसबार बिहार में भाजपा का सरकार बनना तय है.अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एवं पाकिस्तान के राष्ट्रपति नवाज शरीफ भी चले आये तो भी बिहार में भाजपा की विजय रथ यात्र को रोकना असंभव होगा़ वे बुधवार को नगर भवन परिसर में आयोजित परिवर्तन रथ […]

मोतिहारी : पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इसबार बिहार में भाजपा का सरकार बनना तय है.अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एवं पाकिस्तान के राष्ट्रपति नवाज शरीफ भी चले आये तो भी बिहार में भाजपा की विजय रथ यात्र को रोकना असंभव होगा़ वे बुधवार को नगर भवन परिसर में आयोजित परिवर्तन रथ यात्र के मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थ़े कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर आगामी विधान सभा चुनाव सूबे में लड़ेगी़
जबकि विपक्षी पार्टियां जात-पात की बिसात पर राजनीति कर रही है़ं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विकास के पथ पर अग्रसर है़ उन्होंने चुस्की लेते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं़ दलित/महादलित के हमदर्द बने नीतीश-लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सूबे के तमाम दलित/महादलित नेता भाजपा के साथ हैं
ऐसे में भाजपा की जीत तय है़ विकास पर चर्चा करते हुए सूमो ने कहा कि बिहार को एक सौ 65 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है़
सम्मेलन को नगर विधायक प्रमोद कुमार, ढाका विधायक पवन जायसवाल, केसरिया विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, एमएलसी बब्लू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मोहिबुल हक, चंद्रकिशोर मिश्र, लालबाबू प्रसाद सहित अन्य मौजूद थ़े मौके पर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की़
त्न इस बार भाजपा को दे मौका: कल्याणपुर. आज देश -दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव में विपक्षी पाटिया चाहे जितनी भी जोर लगा ले लेकिन बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही.
त्नमोदी ने की पूजा-अर्चना: केसरिया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने परिवर्तन शाला के दौरान बुधवार को उतर बिहार के सुप्रसिद्ध केसरनाथ महादेव मंदिर में करीब एक घंटा पूजा-अर्चना की.
पंडित ईश्वर चंद्र ब्रहृमचारी व पंडित दिनानाथ पाठक ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करायी. श्री मोदी स्वयं पूजा-अर्चना कर विस चुनाव में विजय होने का कामना किया. इसके पूर्व वम्पारा सीमा के बीज धरी बाजार समीप विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह एवं लोला छपरा चौक समीप पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया. समर्थक मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
पूजा-अर्चना के दरम्यान मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, विधान पार्षद सतेन्द्र नरायण, लालबाबू प्रसाद, विजय जयसवाल, ऋषि राज, आन्नद सिंह, अभय श्रीवास्तव, मो. इम्तयाज समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें