संवाददाता, बेतिया
Advertisement
प्रेमी ने पहले ही धोखे की बनायी थी योजना
संवाददाता, बेतिया गैंगरेप की शिकार मोतिहारी की युवती अपने प्रेमी राजकुमार से बेहद प्यार करती थी. ‘फस्र्ट साइट लव’ के साथ इन दोनों का प्यार दिनों-दिन परवान चढ़ता गया. दोनों ने साथ निभाने की कसमें खायी थीं. पर, प्रेमी ने दोस्तों संग मिल उसे धोखा देने का पूरा प्लान बना लिया था और इसी के […]
गैंगरेप की शिकार मोतिहारी की युवती अपने प्रेमी राजकुमार से बेहद प्यार करती थी. ‘फस्र्ट साइट लव’ के साथ इन दोनों का प्यार दिनों-दिन परवान चढ़ता गया. दोनों ने साथ निभाने की कसमें खायी थीं. पर, प्रेमी ने दोस्तों संग मिल उसे धोखा देने का पूरा प्लान बना लिया था और इसी के तहत पहले राजकुमार और फिर इसके चार दोस्तों ने युवती के संग गैंगरेप किया. मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. इसमें न्यू बस स्टैंड के राहुल कुमार, हसमुद्दीन व राजा लाइन होटल के मालिक रिंकू कुमार शामिल हैं. प्रेमी हरिवाटिका के राजकुमार व अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों ने मोतिहारी के युवती से गैगरेप मामले में संलिप्ता स्वीकार कर ली है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दारोगा ओमप्रकाश, जमादार एसएन यादव व सिपाही नवीन कुमार शामिल रहे.
जगह के लिए होटल मालिक से भी किया सौदा
उधर युवती मोतिहारी से बेतिया आने के लिए सवारी गाड़ी में सवार हुई, तो इधर राजकुमार व इसके दोस्त गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के स्थान की खोजबीन में लग गये. पहले होटल ले जाने की योजना थी, लेकिन बाद में राजकुमार की मुलाकात मंसा टोला के राजा लाइन होटल के मालिक रिंकू से हुई. राजकुमार ने जगह के लिए होटल मालिक से भी प्रेमिका का सौदा कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement