14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक प्रबंधक के इकलौते पुत्र की गला रेत हत्या

मोतिहारी : शहर के डीएवी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र आशीष कुमार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी.आशीष अपने ननिहाल अंबिका नगर से स्कूल के लिए गुरुवार को निकला, लेकिन शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की़ इस बीच शुक्रवार को शहर के चांदमारी चौक स्थित मनीष नामक व्यक्ति […]

मोतिहारी : शहर के डीएवी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र आशीष कुमार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी.आशीष अपने ननिहाल अंबिका नगर से स्कूल के लिए गुरुवार को निकला, लेकिन शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की़ इस बीच शुक्रवार को शहर के चांदमारी चौक स्थित मनीष नामक व्यक्ति के जजर्र खपरैल मकान में उसका शव मिला. सूचना पर नगर थाना के दारोगा उमाशंकर सिंह व धर्मजीत महतो ने शव को बरामद किया़ छात्र का गला रेत मफलर से बांध दिया गया था. चेहरे पर टेप चिपकाया हुआ था. दांये हाथ में तीन जगह ब्लेड से नस काटने के निशान हैं.

पुलिस को आशंका है कि हत्या अन्यत्र करके गले में मफ लर लपेट व टेप चिपका

कर यहां फेंक दिया गया होगा. लड़के का घर शहर के बलुआ टाल में है. उसके पिता अतुल कुमार खगड़िया ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उसके चाचा अजय कुमार का प्रतिष्ठान महादेव मेडिकल डा डी नाथ गली में है़ पिता के बाहर रहने के कारण लड़का अपनी मां के साथ ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था.

लड़के के मामा पुष्परंजन ने पुलिस को बताया कि वह मोहित नाम के लड़के के साथ बस से स्कूल गया़. प्रतिदिन वह घर लौट आता था, लेकिन गुरुवार को नहीं आया, तो बंजरिया पुलिस को सूचना दी गयी.

इसी बीच शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ. मृत लड़का घर का इकलौता पुत्र था़ उसके पिता को घटना की सूचना दे दी गयी है़ एएसपी पीके मंडल, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने घटना को लेकर मृतक के मामा, डीएवी स्कूल के छात्र व शिक्षकों से पूछताछ की है़

मिले अहम सुराग, संपत की खोज

घटना के बाद जांच में जो सुराग मिले हैं, उसके अनुसार आशीष तीन माह में आठ दिन ही स्कूल गया है़ शेष दिन लापता रहा है, जबकि परिजन रोज बस से स्कूल जाने व आने की बात कह रहे हैं. पुलिस को एक सुराग हाथ लगा है़ संपत सिंह नाम का व्यक्ति, जो स्कूल पहुंचते ही उसे बाहर लेकर निकल जाता था. संपत सिंह रोहतास मड का निवासी है. पुलिस ने उसकी खोज तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें