Advertisement
डिक्की से नौ लाख के आभूषण उड़ाये
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी रंजय कुमारी की बाइक का डिक्की तोड नौ लाख का आभूषण गायब कर दिया़ घटना षुक्रवार रात करीब आठ बजे के आसपास की है़ इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी ने थाना में आवेदन दिया है़ छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि प्राथमिकी […]
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी रंजय कुमारी की बाइक का डिक्की तोड नौ लाख का आभूषण गायब कर दिया़ घटना षुक्रवार रात करीब आठ बजे के आसपास की है़ इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी ने थाना में आवेदन दिया है़ छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि उसके आभूषण की दुकान बंगाली कॉलोनी में है़
शुक्रवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर तीन सौ ग्राम सोने का आभूषण व करीब एक किलो चांदी का आभूषण बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चला़ रास्ते में बाइक खडी कर दवा खरीदने के लिए दुकान पर गया़ वापस लौटा तो बाइक का डिक्की टूटा हुआ था़
डिक्की में रखा आभूषण से इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की पडताल की जा रही है़ सप्ताह भर पहले धर्मसमाज चौक के समीप ईद्गाह के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार झपटमार गिरोह के दो बदमाश छतौनी-ढाका रोड के एक स्वर्ण व्यवसायी के साइकिल के हैंडिल से तीन लाख के आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement